Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्रों ने घर-घर जाकर स्वच्छता अभियान के बारे में दी जानकारी

$
0
0
राजेश थापा , झाबुआ। जिले के रामा विकासखण्ड में स्वच्छता अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं द्वारा ग्राम नवापाडा में घर-घर जाकर स्वच्छता अभियान की जानकारी दी । स्वच्छता अभियान अतंर्गत छात्रोें ने प्रत्येक घर पर जाकर स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता हमारेे जीवन के लिए कितनी महत्वपुर्ण है हमेषा भोजन करने से पहले एवं शोच के बाद हमेषा साबुन से हाथ धोना चाहिए, ताकि हमारे हाथों में चिपके हुए बारिक-बारिक कीटाणु साबुन के साथ धूल कर साफ हो सके । हमारे आसपास साफ-सफाई एवं घर को साफ सुथरा रखने की जानकारी दी गई।
       शोच के लिए शोचालय का उपयोग करना चाहिए ताकि हमारे आसपास गंदगी से होने वाली बिमारियों से बचा जा सके तथा हमारे आसपास प्रदुषित पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में महत्वपुर्ण योगदान दे सके, सोने से पहले मच्छरदानी लगा कर सोये व बच्चों की टीकाकरण करवाए तथा किशोरी बालिका स्वास्थ्य प्रषिक्षण के बारे में छात्रों ने जानकारी दी । फिल्ड ग्राम भ्रमण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं ब्लाक समन्वयक तेजसिंह देव तथा बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की मेंटर्स क्रान्ति व्यास एवं छात्र/छात्राए रमिला पाल, बदेसिंह भूरिया, प्रेम गोहरी, लीला चोहान, देमा खराडी, कमलेष, बबलू, लीला, पूनकी, रेखा , पुनमसिंह , भारत एवं ग्रामीणजन की भागीदारी रही। 

बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्रों ने घर-घर जाकर स्वच्छता अभियान के बारे में दी जानकारी-Information-about-the-cleanliness-drive-of-the-students-of-BSW-course-from-home


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>