Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

रहवासियों की वर्षों पूर्व मांग हुई पूर्ण वार्ड क्र. 6 में सीसी रोड़ का हुआ उद्घाटन

$
0
0
झाबुआ।शहर के वार्ड क्रमांक 6 में रहवासियो की वर्षो पूर्व की मांग को पूर्ण करते हुए 6 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का उद्घाटन बुधवार को दोपहर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के कर कमलो से हुआ। इस अवसर पर विधिवत् पूजा अर्चना कर कार्य की शुरुआत की गई।
         उद्घाटन अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने कहा कि हमारी परिषद् नगर के समस्त वार्डो में विकास के प्रति कटिबद्ध हे एवं बगैर किसी भेदभाव के कार्य किए जा रहे है। हमारा उद्देश्य नगर विकास के साथ स्वछ्ता के प्रति जागरूकता लाकर नगर को सुंदरता की श्रेणी में लाकर प्रदेश में झाबुआ का नाम रोशन करना है। पूजा-अर्चना पश्चात् नपा अध्यक्ष एवं उपस्थित समस्त पार्षदों द्वारा गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। 
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर वार्ड पार्षद अजय सोनी, पार्षदगण साबिर फिटवेल, अविनाश डोडियार, रशीद कुरैशी, बबलू कटारा, मालू डोडियार, धुमा डामोर, नरेंद्र राठौरिया, जितेन्द्र पांचाल, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, रिंकू रूनवाल, नुरुद्दीन बोहरा, लोकेन्द्र सोनी, सुरेश दुबे, खुजेमा बोहरा, पप्पू ठाकुर, ठेकेदार गुप्ता एवं रहवासी उपस्थित थे।

रहवासियों की वर्षों पूर्व मांग हुई पूर्ण वार्ड क्र. 6 में सीसी रोड़ का हुआ उद्घाटन-Residents-have-been-demanding-full-ward-no-6th-Opening-of-CC-Road

रहवासियों की वर्षों पूर्व मांग हुई पूर्ण वार्ड क्र. 6 में सीसी रोड़ का हुआ उद्घाटन-Residents-have-been-demanding-full-ward-no-6th-Opening-of-CC-Road


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>