झाबुआ। जश्ने गौसे आजम रह.अलैह पीर साहब की 11वीं शरीफ के मौके पर अल हनफी इस्लामी एकेडमी द्वारा मंगलवार को बाद नमाजे जोहर चादर जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस मौलाना आजाद मार्ग से बाद नमाजे जोहर निकाला जाएगा जो राजवाड़ा चौक होते हुए हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली आस्ताने आलिया पर पहुंचेगा जहां चादर पेश की जाएगी जिसके बाद फातेहा के बाद प्रसादी वितरित की जाएगी।
