Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

11वीं शरीफ के मौके पर कल निकलेगा चादर जुलूस

$
0
0
झाबुआ। जश्ने गौसे आजम रह.अलैह पीर साहब की 11वीं शरीफ के मौके पर अल हनफी इस्लामी एकेडमी द्वारा मंगलवार को बाद नमाजे जोहर चादर जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस मौलाना आजाद मार्ग से बाद नमाजे जोहर निकाला जाएगा जो राजवाड़ा चौक होते हुए हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली आस्ताने आलिया पर पहुंचेगा जहां चादर पेश की जाएगी जिसके बाद फातेहा के बाद प्रसादी वितरित की जाएगी।  
11वीं शरीफ के मौके पर कल  निकलेगा चादर जुलूस    इसी के तहत रजाए फातमा खवातीने इस्लाम कमेटी झाबुआ द्वारा मिलाद शरीफ खवातीने इस्लाम का आयोजन मौलाना आजाद मार्ग पर किया गया जिसमें गुजरात के दाहोद की रोजीना अशरफी व अनिसा रिजविया बयान पेश करेंगे। कल होगा लंगर अल हनफी इस्लामी एकेडमी के सदस्यों ने बताया कि 10 जनवरी बुधवार को लंगर का अहतमाम किया गया हैं। मौलाना आजाद मार्ग स्थित रजा गार्डन पर यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें एकेडमी के सदस्यों ने अपील की है कि इस आयोजन बड़ी संख्या में शिरकत कर लंगर में शामिल हो।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles