Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

वैकुंठधाम गुरूद्वारें पर होगा अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन

$
0
0

धर्मप्रेमियों से सहभागी होने की अपील

थांदला ।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पदमावति नदी के पावन तट पर तीर्थ स्थल श्री सरस्वतीनंदनजी महाराज अन्नदाताजी के प्रकाट्य महोत्सव के मंगलमय अवसर पर थांदला स्थित वैकुठधाम गुरूद्वारा मे 26 दिसम्बर मंगलवार से 2 जनवरी मंगलवार तक अष्ठ दिवसीय अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इस मंगलमय आयोजन के पूर्व गुरूद्वारे में 4 दिसम्बर से  25 दिसम्बर सोमवार तक महा अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है।   
    न्यास एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद अग्निहौत्री,  उपाध्यक्ष श्री रंग आचार्य, कंचनभाई पाटनवाडिया,  कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य एवं सचिव डा. जया पाठक ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि श्री वैकुण्ठधाम गुरूद्वारा के भक्त मंडल द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का शुभारंभ 26 दिसम्बर को प्रातः होगा , 31 दिसम्बर को वैकुठधाम पर विद्यार्थी सम्मान समारोह का प्रातः 10 बजे से आयोजन होगा वही 2 जनवरी अखण्ड नाम संकीर्तन का समापन मध्यान्ह 1 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ होगा । 
[ads-post]
      श्री अग्निहौत्री ने बताया कि  इस आयोजन मेे देश विदेश से बडी संख्या में श्रद्धालुजनो का आगमन होगा । विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है जिसमें श्रीजी भेंट समिति, पूजा प्रभार समिति, अन्नपूर्णा प्रभार समिति, संयोजना प्रभार समिति, भजन प्रभार समिति, महिला भजन प्रभार समिति एवं फोटो साहित्य प्रभार समिति का गठन कर जिम्मेवारिया सौपी जाचुकी है । श्री अग्निहौत्री ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।
[right-post]

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles