Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

विश्वशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई, जुलुस में शामिल हुए समाजजन

$
0
0
थांदला। अखिल ब्रह्माण के निर्माता, कला के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से पंचाल समाज ने मनाई। सुबह से ही समाजजन अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर स्थित भगवान विश्वकर्मा के दरबार में उपस्थित हुए। सभी ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की। जिसके बाद पांच अश्वों से सुसज्जित रथ में भगवान विश्वकर्मा ने नगर भ्रमण किया। जुलुस में आगे अश्वारोही के रूप में राहुल पंचाल व भावेश पंचाल बैठे थे। 
       रथ में चवरी डोलाने का लाभ जगदीश पंचाल परिवार ने लिया। जुलुस में समाजजनों के साथ ही नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद गोलू उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, राजू भाई धानक, सुतार समाज के रमेश भाई, नारायण मिस्त्री आदि मौजूद थे। 
      पूरे कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष संजय पंचाल, राहुल पंचाल, मुकेश पंचाल, रितेश पंचाल, पंकज पंचाल, संदीप पंचाल, मनीष पंचाल, अल्केश पंचाल, दुर्गेश पंचाल, योगेश पंचाल, मयूर सहित युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कालुराम नारायणजी, कालुराम पुंजाजी, जंयति भाई आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।



विश्वशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई, जुलुस में शामिल हुए समाजजन

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles