झाबुआ।अंतराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राहमण समाज की ईकाई इंदौर द्वारा झाबुआ के युवा नेता आशीष शर्मा को झाबुआ जिला अंतराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राहमण महासभा झाबुआ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति श्री आर सी शर्माजी द्वारा की गई है।

आशीष शर्मा की नियुक्ति से गुर्जर गोड ब्राहमण सभा में हर्ष व्यापत है शर्मा के अध्यक्ष बनने पर इनके समाजजनो के साथ स्नेहजनो एवं शुभचिंतको ने बधाइया प्रेषित की है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार , ओपी राय, छगनलाल जायसवाल, कीर्ती भावसार, अंकुर पाठक आदि ने बधाइयाॅ दी।