झाबुआ। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश पूर्णतः आॅनलाईन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जावेगा। सहायक आयुक्त श्री गणेश भाबर ने बताया कि आगामी सत्र 2018-19 में जिले की विभागीय विशिष्ट संस्थाओं जिला स्तरीय उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, एकलव्य माॅडल आवासीय उमावि. अगराल, मोरडुंडिया, 06 विकास खण्ड के कन्या शिक्षा परिसरों में प्रवेश हेतु परीक्षा आॅनलाईन आयोजित की जावेगी।

सहायक आयुक्त द्वारा सभी संकुल प्राचार्यो को अपने अधीनस्थ कक्षा 5 वी एवं 8 वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस बाबद जानकारी दे कर बच्चों को आॅनलाईन परीक्षा देने हेतु प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये है साथ ही विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों को आॅनलाईन परीक्षा की अच्छी तैयारी कर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपील की है।