Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झाबुआ की रूपी त्रिवेदी को मिला "Face Of The Day" का ख़िताब

$
0
0
झाबुआ. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इंदौर के होटल श्री माया में आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ की दो महिलाओ का समान्नित किया गया । झाबुआ से एसबीआई कियोस्क संचालिका रूपी त्रिवेदी को "Face Of The Day" के ख़िताब से सम्मानित किया गया, वही झाबुआ की ही एसबीआई कियोस्क संचालिका पुष्पलता दास को अति सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाज़ा गया। NICTद्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री से सम्मानित डॉ जनक पलटा ने की. 
Rupy-Trivedi-Wins-title-of-Face-of-the-Day-on-International-Women-Day-Jhabua-2018-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झाबुआ की रूपी त्रिवेदी को मिला "Face Of The Day" का ख़िताब        महिलाओ को सम्बोधित करते हुए डॉ जनक पलटा ने कहा की मुझे पते की एक बात याद आ रही है उन्होंने कहा था की महिलाओ को धुए के सामने खाना बनाने के लिए बैठा देना एक प्रकार की हिंसा है ऐसा नहीं होना चाहिए, आज आप महिलाओ को कियोस्क संचालित करते हुए देख रही हूँ तो मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. 
         इस मौके पर NICT के सीईओ मुकेश हजेला , सोनिया हजेला , बैंक ऑफ़ बड़ोदा के DRM डी.वी.गिरी, SBI से आरसी पाटीदार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में कार्य के दौरान आने वाली समस्या और उनके सुझाव भी कियोस्क महिलाओ से जाने जिनमे बताया गया की भाषा ही सबसे बड़ी दिक्कत है , ग्राहकों को उनकी भाषा में बताना पढता  है.

Rupy-Trivedi-Wins-title-of-Face-of-the-Day-on-International-Women-Day-Jhabua-2018

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>