चौकी अंतरवेलिया में अपराध क्रमांक 015/18 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध किया गया बाद में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं 65/18, धारा 395 भादवि का कायम किया गया था। गंभीर अपराध की सूचना प्राप्त होते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद आरआर अवास्या के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी सुश्री अनुसुईया भंवर एवं थाना प्रभारी कल्याणपुरा भागीरथ बघेल तथा चौकी प्रभारी अंतरवेलिया श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। घटना को अंजाम देकर भागते समय आरोपियों द्वारा तीन में से एक बिना नंबर की बाइक घटना स्थल से कुछ दुरी पर मिली, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर खोजबीन शुरू की गई . मुखबिर की सूचना पर से संदेही कमलेश पिता थावरिया भील निवासी छोटी गेलर को धर दबोचा एवं सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल किया गया.
पुछताछ में उसने बताया कि अपने साथी किलान, राकेश, मुकेश एवं बेलजी के साथ मिलकर दो व्यक्तियों से मारपीट कर लूटपाट गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी किलान पिता विसिया भाबोर निवासी खेड़ी, कमलेश उर्फ कमलिया पिता थावरिया, निवासी छोटी गेलर एवं राकेश पिता नानका बबेरिया, निवासी बड़ी गेलर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी किलान पिता विसिया भाबोर निवासी खेड़ी के मेमोरेण्डम से घटना में लूटा गया चांदी का कड़ा बरामद किया गया है। आरोपी किलान शातिर अपराधी है एवं थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है और उनके विरूद्ध पूर्व में डकैती लूट आदि के कई संगीन अपराध है।
शेष आरोपी मुकेश एवं बेलजी की गिरफ्तार के लिये लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी मुकेश एवं बेलजी का पुर्व आपराधिक रिकार्ड होने व सक्रिय तथा शातिर होने से आरोपियों पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
इस सनसनी डकैती के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को रूपये 2000/- का नगद ईनाम दिया गया।
पुछताछ में उसने बताया कि अपने साथी किलान, राकेश, मुकेश एवं बेलजी के साथ मिलकर दो व्यक्तियों से मारपीट कर लूटपाट गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी किलान पिता विसिया भाबोर निवासी खेड़ी, कमलेश उर्फ कमलिया पिता थावरिया, निवासी छोटी गेलर एवं राकेश पिता नानका बबेरिया, निवासी बड़ी गेलर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी किलान पिता विसिया भाबोर निवासी खेड़ी के मेमोरेण्डम से घटना में लूटा गया चांदी का कड़ा बरामद किया गया है। आरोपी किलान शातिर अपराधी है एवं थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है और उनके विरूद्ध पूर्व में डकैती लूट आदि के कई संगीन अपराध है।
शेष आरोपी मुकेश एवं बेलजी की गिरफ्तार के लिये लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी मुकेश एवं बेलजी का पुर्व आपराधिक रिकार्ड होने व सक्रिय तथा शातिर होने से आरोपियों पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
इस सनसनी डकैती के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को रूपये 2000/- का नगद ईनाम दिया गया।
