रंभापुर / मेघनगर : मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जबरन धर्मांतरण का सिलसिला अबाध गति से जारी है। हिंसा का रूप धारण कर चुका धर्मांतरण का यह मामला सरकार के निकम्मेपन को भी उजागर करता है।
ताजा मामले में स्कूली बच्चो का जबरन धर्मांतरण कराये जाने के मामले में पुलिस ने 8 पर प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्राम खाल खाडबी निवासी राजेश पिता गल्ला पारगी ने बताया ग्रामीण सोमला पिता मनीया भूरिया, मयूर निवासी अंत्तरवेलिया, माला पिता टिहिंया भूरिया, सरदार सिह डामोर निवासी मेंघ्रनगर व अन्य चार लोगों ने स्कूल जाते समय बच्चों को तूफान गाडी में बैठाया और कालाखेत चर्च पर ले गए। यहा उन्होंने बच्चों को अपना घर्म छोड़कर ईसाई बनने को कहा। आरोपी जबरन धर्मांतरण करवा रहे थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों के विरुद्ध घारा 295 त्तथा 3/4 मप्र धार्मिक स्वतंत्रत्ता अधिनियम के त्तहत्त प्रकरण पंजीबद्ध किया। मामले की जानकारी लगने पर एसडीओपी एनएस रावत व मेंघनगर थाना प्रभारी बीएस बघेल रंभापुर चौकी पहुंचे। विधायक कलसिंह भाबर व अन्य जनप्रतिनिधि भी आ गए। पुलिस मामले की जाच में जुटी है।