झाबुआ : आलोदा (कुक्षी) की रहने वाली दो लडकीयाँ जिनका नाम ज्योति कक्षा ११ वी और प्रमीला कक्षा ८ वी किसी कारण घर से भागकर झाबुआ पहूँच गई थी । झाबुआ शहर मे इन दो लडकियों को वहां की निर्भया टीम ने देखा उसके बाद इन लडकियों को थाने लेजाकर कुक्षी पुलिस थाने पर सुचना दी फिर कुक्षी पुलिस ने लडकियों के घर (आलोदा- कुक्षी) वालों को बताया तो फिर घर वाले झाबुआ पहूंचे और लडकियों को अपने घर ले आये है ।
जयस झाबुआ प्रभारी महेश भाबर ने कुक्षी जयस कार्यालय पर सुचना दी उसके बाद जयस कुक्षी टीम कुक्षी थाने और लडकीयों के घर पहूँच कर घर वालो से मिलकर लडकियों की अच्छे से देखभाल करने का निवेदन किया ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो । झाबुआ पुलिस और जयस टीम झाबुआ का आभार जिनके सहयोग से ये बालिकाएं सकुशल अपने घर पहूंच चुकी है । कुक्षी पुलिस का भी आभार जिन्होंने लडकियों के घर वालों को सुचना दी ।