Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

वीडियो: हाथीपावा पहाड़ी पर पौधों को पानी देने पहुंचे, नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं

$
0
0
राजेश थापा, झाबुआ : हाथीपावा पहाड़ी पर लगाए पौधों को तेज गर्मी में सूखने से बचाने के लिए पानी डालने का अभियान  शुरू किया  गया, इसी के तहत शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर माँ त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हाथीपावा पहाड़ी पर लगाए गए पौधों को जीवित रखने के लिए उनमें पानी डाला । सुबह ७:३०  बजे से लेकर दोपहर ११  बजे तक 150 से अधिक छात्र-छात्राएं हाथीपावा की पहाड़ी पर पहुंचे। लगभग 2 हजार पौधों को पानी दिया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ स्टाफ के लोग भी मौजूद थे।  
        यहां बनाई गई पानी की टंकियों में पहले ही पानी भर दिया गया था। पुलिस विभाग द्वारा बाल्टी की अलग से व्यवस्था की गई थी। इसके जरिए सभी लोगों ने अलग-अलग सेक्टर में लगे पौधों में पानी डाला। अब मानसून सीजन आने तक हर रविवार को पौधों में पानी डालने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा चार कर्मचारी वन विभाग द्वारा नियुक्त किए गए हैं। जो प्रत्येक सेक्टर में घूम-घूमकर देखेंगे कि कहीं कोई पौधा सूख तो नहीं रहा। उन पौधों में पानी डाला गया ।
        उल्लेखनीय है कि जुलाई माह २०१७ में दो दिनी अभियान चलाकर हाथीपावा की पहाड़ी पर एक साथ 8500 पौधे लगाए गए थे। खास बात यह है कि ये सभी पोधे जीवित है और उनकी ऊंचाई 8 से 10 फीट तक हो चुकी है। पौधे फारेस्ट विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये। पौधे लगाने के बाद पौधा रोपने वाले व्यक्ति ने अपने पौधे की सिंचाई एवं रख रखाव की जिम्मेदारी भी स्वयं ली थी। पौधो की सिंचाई के लिए आमजन को पानी पहाड़ी पर उपलब्ध करवाने के लिए 50-50 हजार रूपये लागत से बनने वाली 15 टंकियो का निर्माण भी जनसहयोग में करवाया गया। इन टंकियो में पीएचई विभाग के द्वारा पानी भरा जाता है एवं टंकियो से पानी लेकर आमजन अपने पौधो को आसानी से पानी दे पा रहे है।
     पहाड़ी पर आवागमन आसान करने के लिए आरईएस विभाग के माध्यम से सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण भी करवाया गया। आगामी कार्ययोजना में पहाड़ी पर विद्युतीकरण कार्य की योजना है । पौधो को पेड़ बनाने के लिए प्रति सप्ताह शासकीय सेवक एवं आमजन पौधो को पानी देने के लिए पहुंचते है एवं पौधो की सिंचाई के साथ उनकी देखभाल करते है।
 लाइव वीडियो 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>