Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

पंचाल को मिला राष्ट्रीय साहित्य सृजन सम्मान

$
0
0
राणापुर, झाबुआ। संत माधवानंद की स्मृति में दिया जाने वाला राष्ट्रीय साहित्य सृजन सम्मान इस वर्ष श्री गेंदमल पंचाल को दिया गया। पंचाल राणापुर के मूल निवासी होकर इंदौर में पंचाल समाज के एकीकरण और समाज के विकास में उल्लेखनीय कार्य कर रहें है। इसके साथ ही विश्वकर्मा समाज की एकजुटता के लिए समय.समय पर लेखन कार्य करते हैं। उनके कार्यों के लिए दृष्टि जन संगठन के सहयोग से निर्दलीय समाचार पत्र समूह के वार्षिकोत्सव में पंचाल को सम्मानित किया गया। 
        यह कार्यक्रम 01 जुलाई को भोपाल में आयोजित किया गया था। पंचाल को यह सम्मान गांधी शांति प्रतिष्ठान के युवा विभाग के प्रमुख श्री सुब्बाराव के हाथों प्राप्त हुआ। पंचाल को मिले इस सम्मान से उनके पैतृक गांव राणापुर में हर्ष का मौहाल है। इस सम्मान पर इष्ट मित्रों परिवारजनों के साथ ही समाजजनों ने बधाइयां दी हैं।

राणापुर- पंचाल को मिला राष्ट्रीय साहित्य सृजन सम्मान- ranapur-panchal-awarded

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles