झाबुआ । श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर स्थानीय श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली मे भगवान श्री गोवर्धननाथ के बाल स्वरूप को रंग बिरंगे, अनुपम छटा को दर्शाने वाले पुष्पो से बने झुले में झुलते हुए भगवान को देख कर वहां दर्शनों के लिये उपस्थित महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के सिर नमन के लिये झुक गये और पण्डित दिलीप आचार्य के कुशल नेतृत्व में भगवान जब झुले में झुलाये जारहे थे तो भगवान के जयघोष के साथ पूरा वातावरण वृंदावन मय हो गया ।
स्थानीय गोवर्धननाथ जी की हवेली में सोमवार को भगवान का झुला इन्दौर के पांच पुष्पकलाकारों द्वारा तैयार किया गया था । जैसे ही भगवान के पट खुले पण्डित रमेश त्रिवेदी, गोकुलेश आचार्य एव ंकिशोर भट्ट के समवेत स्वरों में छबिलो गोपाल अभंग की संगीतमय प्रस्तुति से पूरा वातावरण जहां भक्ति से सराबोर हो गया वही उपस्थित श्रद्धालुजन भगवान के दर्शन के लिये अपलक निहारते दिखाई दिये । पण्डित अजय रामावत के द्वारा श्रावण सोमवार को भगवान के पुष्प् से बने झुले का आयोजन करवाया गया था । भगवान के इस आकर्षक स्वरूप के दर्शन के लिये सैकडो की संख्या में महिलाओं एवं पुरूषों ने भगवान गोवर्धननाथजी के झुला दर्शन का लाभ उठाया ।
![श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली श्रावण सोमवार goverdhannath ji haweli shrawan somvar-श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली श्रावण सोमवार]() |
श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली |
श्रावण सोमवार को मनकामेष्वर एवं उमापति महादेव की सजाई गई अनुपम झांकी
श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर स्थानीय छोटा तालाब स्थित भगवान मनकामेश्वर महादेव मंदिर में दिन भर जहां श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ एवं अभिषेक कर अपनी श्रद्धा उंडेली वही सायंकाल को पूजारी देवेन्द्रपुरी द्वारा तेयार की गई भगवान मन कामेश्वर की सुंदर झांकी के दर्शनों के लिये नगरवासी उमड पडे । इस अवसर पर केमिस्ट अजय नाथुलाल शर्मा की ओर से प्रत्येक श्रद्धालु को साबुदाना खिंचडी का वितरण किया गया तथा महा मंगल आरती भी अजय शर्मा के द्वारा की गई जिसमें सैकेडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।वही बांके बिहारी मंदिर में भी भगवान का आकर्षक श्रृगार किया गया ।
विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में भी श्रावण सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया तथा पण्डित प्रदीप भट्ट द्वारा भोलनाथ की आकर्षक झांकी के दर्शनों के लिये सांयंकाल बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया । इस अवसर पर मनोज भाटी, पण्डित द्विजेंद्र व्यास सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे । महा मंगल आरती के बाद यहां भी साबुदाना खिंचडी प्रसादी के रूप में वितरित की गई ।
![छोटा तालाब स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर श्रावण सोमवार- mankamneshwar mahadev mandir jhabua छोटा तालाब स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर श्रावण सोमवार- mankamneshwar mahadev mandir jhabua]() |
मनकामेश्वर महादेव मंदिर |
![श्रावण सोमवार विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर श्रावण सोमवार विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर-umapati mahadev mandir jhabua]() |
उमापति महादेव मंदिर |
![श्रावण सोमवार तारकेश्वर महादेव मंदिर श्रावण सोमवार तारकेश्वर महादेव मंदिर- tarkeshwar mahadev mandir jhabua]() |
तारकेश्वर महादेव मंदिर |
![श्रावण सोमवार महादेव मंदिर मेघनगर श्रावण सोमवार महादेव मंदिर मेघनगर - mahadev mandir meghnagar]() |
महादेव मंदिर मेघनगर |
![नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद-nilkantheshwar mahadev mandir petlawad]() |
नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद |
![शिव मंदिर कल्याणपुरा शिव मंदिर कल्याणपुरा -shiv-mandir-kalyanpura]() |
शिव मंदिर कल्याणपुरा |
![श्रावण सोमवार बड़केश्वर महादेव झाबुआ श्रावण सोमवार बड़केश्वर महादेव झाबुआ-badkeshwar-mahadev-mandir jhabua]() |
बड़केश्वर महादेव झाबुआ |