झाबुआ (पारा )।यहां से करीब 4 किलोमीटर दुर गाव खरडुबडी में पारा रोड पर अंधगति से दौड़ते हुए एक डम्पर ने चार मवेशियों को कुचल दिया। जिससे तीन मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे के लगभग गाम खरडुबडी में पारा रोड पर अंधगति से मज़दूरों को ले जाते हुए डम्पर क्रमांक जी जे ()3 एक्स 5032 ने खरडुबडी के समीप चार मवेशियों को रौंद दिया जिसमे से एक बैल व दो गायों सहित तीन मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है उक्त मवेशी जंगल की ओर जा रहे थे जिसमें एक बैल दलसिंह डामोर की व 3 गायें रकम सिह डामोर की है। घायल गाय को पशु चिकित्सालय ले जाया गया । बताया जाता है की घायल गाय की हालत भी गम्भीर बनी हुई है । कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को दर्ज कर पंचनामा बनाया । डम्पर का ड्राइवर उक्त दुर्घटना के बाद मोके से फरार हो गया।