Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

उपभोक्ता संरक्षण में जागरूकता के लिए एनजीओ होगें पुरूस्कृत, आवेदन करने के लिये अंतिम तिथि आज

$
0
0
                झाबुआ :उपभोक्ता संरक्षण के लिए राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरूस्कार योजना में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के
प्रति जागरूक बनाने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षैत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरूस्कार दिये जाते है। यह पुरूस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जाते है। इन पुरूस्कारों के लिये ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन कलेण्डर वर्ष 01 जनवरी 2014 से 31 दिसम्बर 2014 तक की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जावेगा। इस वर्ष भी राज्य स्तरीय पुरूस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को चुना जावेगा जो उपभोक्ताओं के हित संरक्षण से सक्रिय रूप से जुडे है। इसमें ग्रामीण आदिवासी एवं पिछडे़ क्षैत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जावेगी।

vishwa-upbhokta-diwas-jhabua-2015
                
     राज्य स्तरीय तीन पुरूस्कार में प्रथम पुरूस्कार रूपये 30000/-मय प्रशस्ति पत्र के, द्वितीय पुरूस्कार रूपये 20000/-मय प्रशस्ति पत्र के, तृतीय पुरूस्कार रूपये 10000/-मय प्रशस्ति पत्र के, प्रदान किया जायेगा। संभाग के तीन पुरूस्कार में प्रथम पुरूस्कार रूपये 6000/-मय प्रशस्ति पत्र के, द्वितीय पुरूस्कार रूपये 4000/-मय प्रशस्ति पत्र के, तृतीय पुरूस्कार रूपये 2000/-मय प्रशस्ति पत्र के, प्रदान किया जायेगा। आवेदन करने वाले उपभोक्ता संगठनों का समिति पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे किसी अन्य कानून के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। संगठन उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में पिछले तीन वर्षो से सक्रिय रूप से जुडे होना चाहिए। साथ ही ऐसे संगठन गैर राजनैतिक और गैर मालिकाना हक के प्रबंध के अंतर्गत संचालित होना चाहिए।
                राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु आवेदक व्यक्ति/संस्थाए अपने आवेदन 06 फरवरी 2015 तक अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करें राज्य स्तरीय पुरूस्कार के लिए कलेक्टर अपनी अनुशंसा सहित 15 फरवरी 2015 तक आयुक्त खाद्य को आवेदन अग्रेषित करेंगे। संभागीय पुरूस्कार हेतु कलेक्टर अनुशंसा सहित संबधित आयुक्त को भेजेगे। राज्य स्तरीय पुरूस्कार के लिये इच्छुक संस्थाए/व्यक्ति आवेदन की अग्रिम प्रति सीधे खाद्य संचालनालय को प्रस्तुत कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जावेगें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>