झाबुआ।लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के बाद उपस्थित समस्त शासकीय सेवको एवं सामाजिक संगठनो के सदस्यो ने जिला स्वीप आइकॉन आनंद विजय सिंह शक्तावत के साथ हाथ मे ईपिक पहचान पत्र लेकर उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया।
लोकसभा निर्वाचन 2019 मे शत प्रतिशत मतदान के लिये सामाजिक संगठनो से सुझाव आमंत्रिक करने हेतु बैठक के बाद उपस्थित सदस्यो एवं शासकीय सेवको को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, शत प्रतिशत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।