थांदला ( झाबुआ ) : '''आजाद''बलिदान दिवस पर थान्दला में पत्रकार संघ द्वारा मशाल जुलुश निकाला गया व नगर के प्रमुख आज़ाद चौक चौराहे पर '' एक शाम आज़ाद के नाम'' कार्यक्रम रखा जिसमे श्रुति संवाद संस्था इन्दौर के गायक संतोष अग्निहोत्री व गायिका अनिता उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय गीतों व भजनों की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुतिया दी गई ।
आयोजन में अतिथि के रूप में न.पा. उपाध्यक्ष संगीता विश्वास सोनी, बोहरा समाज के आमिल शेख जुझर भाई, SDM आर.एस. मंडलोई, SDOP एन.एस. रावत, तहसीलदार नितिन चौहान सहित बड़ी संख्या मे श्रोतागण आयोजन समाप्ति तक जमें रहे ।