झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजवाडा चौक में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मु कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाये जाने तथा संसद में बहुमत से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्तुत चारों संकल्प पारित होने की खुशी में जमकर आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया । श्री शर्मा ने 70 सालों बाद जम्मु कश्मीर के विकास में रोडा बन रही धारा 370 को प्रचंड मतों से विलापित करने के कारण आज भाजपा के पितृ पुरूष डा.श्यामा प्रसाद मुकर्जी का सपना साकार हो गया है और दो प्रधान, दो निशान एवं दो विधान समाप्त होकर पूरी तरह भारत के अन्य राज्यों की तरह जम्मु कश्मीर में भी भारत मे प्रचलित कानून लागू हो गये है । यह निश्चित ही ऐतिहासिक एवं साहसी निर्णय है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि ने 5 अगस्त 2019 को केन्द्र सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह एवं सासंदो के समर्थन से कश्मीर से धारा 370 हटाने को जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसका आदिवासी अंचल एवं झाबुआ मुख्यालय पर आम जन स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर कर आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे है।
भाजपा ने इसे दीपावली जैसा पर्व निरूपित करते हुए कहा कि आज कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है नारा साकार हुआ है । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नरेन्द्र मोदी एवं अमीतशाह को जिले की जनता की ओर से बधाईया दी । भाजपा कार्यकर्ता ’’ जहां बलिदान ह्रुए मुकर्जी वह कश्मीर हमारा है’’ भारत माता की जय’’ जैसे नारों से पूरा राजवाडा चौक गुजित हो उठा । इस अवसर पर ओपी राय,अजय पोरवाल, अजय सोनी, मगनलाल राजेन्द्र सोनी, गादिया, मितेश बादिया, जुवानसिंह गुण्डिया, भूपेश सिंगोड, अंकुर पाठक, धनसिंह बारिया, श्रीमती बंसती बारिया, नरेन्द्र राठौरिया, सायरा खान, रमीला निनामा, योगन्द्र नाहर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, आशीष देराश्री, अजय डामोर, अवि भावसार, मुकेश गवली, संतोष कहार, कार्तिक ह टिला सहित बडी संख्या में नागरिकगण भी उपस्थित थे । इस अवसर पर भाजपा ने मिठाई का वितरण कर अपनी ख्रुशियों का इजहार किया ।