Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा सातवे दिन पैलेस गार्डन पर किया ‘डांस झाबुआ डांस’ का आयोजन

$
0
0

नृत्य में प्रतियोगियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोहा मनवाया 

झाबुआ।शहर के पैलेस गार्डन पर सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा गणेशोत्सव पर्व के 7वें दिन रात्रि में ‘डांस झाबुआ डांस’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जेल के जेलर राजेश विष्वकर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभाागियों ने नृत्य में अपना जलवा बिखेरा।
प्रतियोगिता दो वर्ग कक्षा तीसरी से आठवीं तक जूनियर एवं कक्षा 9वीं से ऊपर तक सीनियर वर्ग में रखी गई। निर्णायक के रूप में चेतन विष्वकर्मा, मुकेश बुंदेला एवं श्रीमती सोनाली जोशी  उपस्थित थी। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ सार्वजनिक गणेश मंडल के जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, नानालाल कोठारी, लालसिंह चैहान एवं नीरजसिंह राठौर ने किया। वहीं विजेताओं को पुरस्कार वितरण बाबुभाई अग्निहोत्री, मनीष व्यास, धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, जितेन्द्र शाह, पं. जैमिनी शुक्ला, बहादुर भाटी, मनोज कोठारी आदि ने किया। प्रतियोगिता का संचालन रविराजसिंह राठौर ने किया एवं आभार सुनिल चौहान ने माना। 
यह रहे विजेता 
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम दर्शनी नायडू, द्वितीय मुस्कान पंवार एवं कनिष्का, तृतीय प्राची पंवार को नगद पुरस्कार एवं शील्ड तथा चतुर्थ आकांक्षा विष्वकर्मा एवं पांचवा पुरस्कार स्वरा कानूनगो को प्रमाण-पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम दुर्वा जोशी, द्वितीय शैलेष डामोर एवं तृतीय युक्ति व्यास को नगद एवं शिल्ड तथा तथा चौथा पुरस्कार महावीर परमार को प्रमाण-पत्र, पेन एवं शील्ड अतिथियों द्वारा भेंट की गई। 

Jhabua News-सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा सातवे दिन पैलेस गार्डन पर किया ‘डांस झाबुआ डांस’ का आयोजन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>