झाबुआ।कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि कक्षा 12 वी में अध्ययनरत बालिकाओ के लिए पैरामिलिट्री फोर्स चयन परीक्षा का आयोजन 13 सितम्बर को किया जाएगा। इस हेतु लिखित परीक्षा 13 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी। फिजिकल एवं लिखित परीक्षा में चयन पष्चात बालिकाए 18 सितम्बर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक कन्या उ.मा.वि. झाबुआ में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करेगी।

सप्ताह में 4 दिवस प्रातः 06:30 से 08:00 बजे तकएवं रविवार को 2 घंटे बालिकाओ को डीआरपी लाइन झाबुआ में फिजिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कोचिंग का समय सामान्य प्रतिदिन प्रातः 08:00 से 10 बजे तक रहेगा। बालिकाओ की सहमति के आधार पर शाम का समय भी रखा जा सकता है। संस्था में व्यावसायिक शिक्षा की नोडल पैरामिलिट्री कोचिंग के लिए प्रभारी रहेगी।