झाबुआ। झाबुआ मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत कंपनी (एमपीईबी ) झाबुआ के कार्यपालन यंत्री नितिन चौहान ने बताया कि राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अनुसार झाबुआ सम्भाग के विद्युत उपभोक्ताओ के विद्युत समस्याओ/शिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 16 से 30 सितम्बर तक झाबुआ सम्भाग अंतर्गत संचालित 13 वितरण केन्द्र के प्रत्येक वितरण केन्द्र के दो ग्रामो में प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से सायं 4 बजे तक सम्बंधित ग्राम के पंचायत भवन में शिविर आयोजित किये जावेगे। शिविर में विद्युत आपूर्ति सम्बंधी, बंद खराब मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज कम/ज्यादा होने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने सम्बंधी एवं अन्य विद्युत समस्याओ/शिकायतो का निराकरण यथा सम्भव मौके पर ही वितरण केन्द्र के प्रभारी द्वारा किया जाएगा। लम्बित प्रकरणो का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में सम्बन्धित वितरण केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा।
