Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न

$
0
0

वर्ष 2018-19 मे 103.26 लाख का लाभ अर्जित- श्री कनोज

झाबुआ।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 99 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं प्रषासक श्री जगदीश कनोज की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक मे बैंक के सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने भाग लिया । सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
     बैंक प्रशासक श्री कनोज द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे बैंक की वित्तीय स्थिति, उपलब्धियां एवं विषेषताओं पर प्रकाश डाला । जिसमें बैंक की प्रगतिशील अंशपूंजी, अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, लाकर्स सुविधा, नवीन सदस्यता वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, एनपीए आदि की प्रगति से अवगत कराया । । बैंक ने वर्ष 2018-19 मे राशि रूपये 1 करोड 03 लाख का लाभ अर्जित किया गया है । साधारण सभा मे बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा वर्ष 2018-19 की विषयवार जानकारी से आमसभा मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया । वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से बैंक के प्रस्तावित अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 से अवगत कराया । साथ ही जय किसान ऋणमाफी योजना की प्रगति से अवगत कराया कि वर्तमान मे 82 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष 18 प्रतिशत कार्य भी प्रक्रिया मे है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जावेगा ।
      बैंक प्रतिनिधि श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे माॅ शक्ति को याद करते हुये बैंक की प्रगति के लिये कामना की । बैंक प्रतिनिधि श्री दौलत भावसार में बैंक द्वारा किये गये विकास कार्यो की सराहना की गई। उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीष वैद्य द्वारा कहा कि हमे जो कार्य लक्ष्य प्राप्त होते है हम उसे पूर्ण लगन एवं मेहनत से करते है ।  हम सभी किसानो के हित के लिये कार्य कर रहे है, इसलिये हमारा कार्य सर्वश्रेष्ठ  है।
     बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री आनंदविजयसिंह सक्तावत द्वारा बैंक के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी गई एवं कहा की जिले के गरीब आदिवासियो को दुरदराज क्षैत्र मे राशन पहुंचाने के लिये सम्पूर्ण भारत मे पीडीएस योजना सर्वप्रथम झाबुआ से प्रारंभ हुई । झाबुआ के विकास मे बैंक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । बैंक के विधि सलाहकार श्री रमेश डोषी द्वारा कहा कि मै बैंक से पिछले 50 वर्षो से अधिक से समय जुडा हुआ हूं, मेरी प्रगति मे बैंक का अहम योगदान है । उनके द्वारा सुझाव दिये गये कि बैंक कर्मचारी की न्यूनतम पेंशन एवं कस्टमर सर्विसेस मे इजाफा होना चाहिये ।      
      इस अवसर पर बैंक प्रतिनिधि श्री संजय श्रीवास, श्री गणेश प्रजापत सहित विभिन्न संस्थाओ केे बैंक प्रतिनिधिगण एवं सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण, बैंक के शाखा प्रबंधक,पर्यवेक्षक, संस्था प्रबंधक एवं मीडियाकर्मी सहित प्रधान कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित  थे। आभार बैंक प्रशासक द्वारा किया गया एवं संचालन श्रीमती सुशीला डामोर द्वारा किया गया  ।

Jhabua News-जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>