Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ उपनिर्वाचन हेतु गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय बोर्डर मीटिंग सम्पन्न

$
0
0

शांतिपूर्ण चुनाव कराने सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहेगी पैनी नजर, परस्पर समन्वय, निरन्तर संवाद एवं साझे प्रयासों पर जोर

  झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की तैयारियों के सन्दर्भ में गुजरात,म.प्र. और राजस्थान की सीमा पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर सम्पर्क में रहते हुए विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन में स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जायेंगे। यह निर्णय गुजरात,राजस्थान और म.प्र. के सीमावर्ती जिलों के शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की आज 24 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित अन्तर्राज्यीय बार्डर बैठक में लिए गये। बैठक में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आपसी चर्चा की जाकर साझा निर्णय लिये गये। बैठक में कलेक्टर झाबुआ प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ विनीत जैन, कलेक्टर धार श्रीकांत बनोठ, पुलिस अधिक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह, सहित दाहोद (गुजरात), बासवाडा (राजस्थान) के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो, एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया।
       सीमावर्ती 15 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाकर सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जाएगी। साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा संघन चेकिंग की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों एवं व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी रखने, अपराधियों पर नकेल कसने, अवैध हथियारों की बरामदगी, वारंट तामिली के साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार समन्यव एवं संपर्क के लिए तीनो राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की जावेगी। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर सम्भव उपायों को अमल में लाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 
      बैठक में विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था, तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए एइतियातन उपायों एवं बेहतर चुनावी प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सीमावर्ती, मार्गो, विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं, संवेदनशील मतदान केंद्रो अंनतर्राज्यीय जांच चैकीयों, थाना क्षैत्रों की सीमाओं सभी जिलों के जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन तैयारियों से सम्बंधित दस्तावेजों का आदान प्रदान भी किया।

Jhabua News-झाबुआ उपनिर्वाचन  हेतु गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय बोर्डर मीटिंग सम्पन्न

Jhabua News-झाबुआ उपनिर्वाचन  हेतु गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय बोर्डर मीटिंग सम्पन्न

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>