Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 80 हजार रूपये जप्त

$
0
0

वाहन चैकिंग के दौरान की गई कार्यवाही

     झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2019 की आचार संहिता दिनांक 21 सितम्बर 2019 से प्रभावशील किये जाने के बाद से जिले से गुजरने वाले प्रति एक वाहन की तलाशी ली जा रही है। विगत 04 अक्टूबर 2019 को रात्रि सायं 6.45 बजे टोल टैक्स बेरियर वन पर एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा की गई कार्यवाही में मजिस्ट्रेट श्री अमनसिंह भूरिया एवं अन्य बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम खेडा तहसील बदनावर जिला धार निवासी श्री हरि ओम पाटीदार पिता किशन पाटीदार के पास से नकद राशि रू. 80 हजार जप्त कर नकद राशि थाना रानापुर मे जमा की गई। आगमी कार्यवाही हेतु प्रकरण विवेचना में लिया गया है। 

Jhabua News-एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 80 हजार रूपये जप्त

Jhabua News-एसएसटी-1 झाबुआ द्वारा टोल टैक्स बेरियर वन पर 80 हजार रूपये जप्त




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles