Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जिला बाल अधिकार मंच की टीम ने एसएनसीयू पहुंचकर लावारिस बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जाना

$
0
0
झाबुआ।चाईल्ड राईट्स आब्जरवेर्टी संस्था (सीआरओ) भोपाल द्वारा गठित जिला बाल अधिकार मंच झाबुआ की टीम द्वारा जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के एनएनसीय कक्ष में पहुंचकर, यहां पिछले दिनों ग्राम खरड़ू से झाड़िया में मिली नवजात बच्ची के चल रहे उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एसएनसीयू प्रभारी डाॅ. आईएस चौहान ने डीसीआरएफ की टीम को बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में बताया। डाॅ. चौहान के अनुसार फिलहाल बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार आया है।   
      सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी के साथ जिला बाल अधिकार मंच के जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा, वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश भाबोर आदि ने एसनएसीयू कक्ष के प्रभारी डाॅ. चौहान से चर्चा कर पता किया कि झाबुआ पुलिस द्वारा खरड़ू से लाई गई बच्ची, जो अज्ञात महिला द्वारा झाड़ियों में फेंकने से उसके शरीर पर कांटे चुभने से इंफेक्शन हो गया था, क्या वह इंफेक्शन एवं निशान खत्म हुए या नहीं, बच्ची के स्वास्थ्य में रिकव्हरी हुई है या नहीं ...!, इस पर डाॅ. चौहान ने बताया कि बच्ची के शरीर में झाड़ियों के कांटे से फैला इंफेक्शन खत्म होने के साथ पहले से उसके स्वास्थ्य में सुधार भी आया है। बच्ची का नियमित चेकअप स्वयं उनके द्वारा करने के साथ उसे जो भी आवष्यक डोज दिया जाना है, वह दिए जा रहे है। जल्द ही बच्ची स्वस्थ हो जाएगी, ऐसा डाॅ. चौहान ने कहा। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने बताया कि नवजात बच्ची के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत शिशु गृह इंदौर भेजने का कार्य किया जाएगा, जहां उसकी नियमित देखरेख एवं पालन-पोषण हो सकेगा। 

Jhabua News-जिला बाल अधिकार मंच की टीम ने एसएनसीयू पहुंचकर लावारिस बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जाना


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>