Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

आंवला नवमी पर मां दक्षिणमुखी कालिकाजी को अर्पण किये गये छप्पन भोग

$
0
0

आतिशबाजी के साथ मनाया आंवला नवमी का पर्व

झाबुआ। आंवला नवमी पर नगर में विराजित मां दक्षिणमुखी कालिका माता के मंदिर में भव्य छप्पनभोग नैवेद्य अर्पण का कार्यक्रम भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मंगलवार रात्री 7-30 बजे संपन्न हुआ । नवनीत कला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मां कालिका की  महाआरती के बाद छप्पनभोग की प्रसादी का सम्मान पूर्वक वितरण किया गया । दक्षिणमुखी कालिका माता के मंदिर में मां का आकर्षक श्रृंगार पुजारी राजेन्द्र पुरी द्वारा किया गया ।साढे सात बजते ही मां की महामंगल आरती पुजारी राजेन्द्र पुरी द्वारा की गई । इस अवसर पर मंदिर के बाहर भव्य आतिशबाजी की गई । आरती के पूर्व माताजी के समक्ष अन्नकूट में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।  
       नगाडों, घडी घंटालों  शंखध्वनि के साक्थ माताजी की आरती में नगर में बडी संख्या में श्रद्धालुजनों एवं महिलाओं ने  सहभागिता  की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य जनो मे एडवोकेट राजेन्द्र अग्निहौत्री, अतिश, कन्हैयालाल राठौर, दयानंद पाटीदार जितू पांचाल, अतिश शर्मा, पिंटू शर्मा, प्रतापसिंह चौहान, विजय चौहान , विनोद पांचाल, कपिल पांचाल, निमेश जेैन, राजेन्द्रपुरी, लोकेश नानावटी, ओम प्रकाश जायसवाल, कृष्णा राठौर, महादेव गोलानी, सौभाग्यसिंह चौहान, राजेन्द्रसोनी, मनोज बारिया,सहित बडी संख्या में श्रद्धाल्रुजनों एवं महिलाओं ने भाग लिया । आरती सम्पन्न होने के बाद प्रत्येक श्रद्धालु को आवंला फल के अलावा सम्मानपूर्वक  छप्पनभोग की प्रसादी वितरण किया गया । कतार बद्ध होकर श्रद्धालुओं ने प्रसादी को ग्रहण किया । कालिका माता मंदिर पर आंवला नवमी के पावन पर्व पर  मां कालिका के दर्शनार्थ बडी संख्या में श्रद्धालुओं का देर रात्री तक तांता लगा रहा । नवनीत कला मंडल के कन्हैयालाल राठौर ने कार्यक्रम में सहभागी होने वाले सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है । 

Jhabua News-आंवला नवमी पर  मां दक्षिणमुखी कालिकाजी को अर्पण किये गये छप्पन भोग


झाबुआ न्यूज़, झाबुआ समाचार - आंवला नवमी पर  मां दक्षिणमुखी कालिकाजी को अर्पण किये गये छप्पन भोग
आंवला नवमी पर  मां दक्षिणमुखी कालिकाजी को अर्पण किये गये छप्पन भोग


आंवला नवमी पर  मां दक्षिणमुखी कालिकाजी को अर्पण किये गये छप्पन भोग



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>