Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

$
0
0

मुख्यमंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेस से जिलों को दिए निर्देश

झाबुआ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देश दिए हैं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले में टोटल लॉक डाउन सुनिश्चित करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। यदि कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है अथवा जांच में सहयोग नहीं करता हैए तो यह गंभीर अपराध होगा।  ऐसे लोगों के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करें और जेल भेजें। कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं इससे निपटने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जिलेवार एवं संभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रबी उपार्जन व्यवस्था की भी जिलेवार समीक्षा की। 

11 मरीजों का दूसरा सैंपल नेगेटिव
संभाग आयुक्त इंदौर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज 11 कोरोना मरीजों का दूसरा सैंपल भी नेगेटिव आ गया है तथा उनको डिस्चार्ज किया गया है। भर्ती मरीजों में से 116 मरीजों की हालत अच्छी है तथा कल से 12 से 15 व्यक्ति रोज डिस्चार्ज होंगे। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि भोपाल को टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। आदेशों का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

घर.घर सब्जी दूध सप्लाई
उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान घर.घर सब्जीए दूध और राशन सामग्री पहुंचाने की सुचारू व्यवस्था की गई है। उज्जैन में कोरोना के 8 प्रकरणों में से 6 प्रकरण एक ही परिवार के हैंए सभी की हालत ठीक है।

8 में से 3 की छुट्टी
जबलपुर जिले ने बताया कि वहां 8 कोरोना मरीजों में से 3 की तबीयत ठीक होने से उनकी छुट्टी कर दी गई है। कल.परसों 2 मरीजों की और छुट्टी हो जाएगी। शेष तीन की हालत भी अच्छी है।

 एक डिस्चार्ज दूसरा एक.दो दिन में हो जाएगा
ग्वालियर के 2 कोरोना मरीजों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा दूसरे को भी एक.दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुरैना में एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित हैं। सभी की स्थिति ठीक है। शिवपुरी के 2 मरीजों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया हैए दूसरे मरीज की कल रिपोर्ट आ जाएगी।
    Jhabua News- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश- Jhabua Samachar
  • आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहे- मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि टोटल लोक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। साथ हीए सभी मालवाहक वाहन तथा उनके खाली वाहनों को भी न रोका जाए। ऑनलाइन सेवाएं देने वाले वस्तुओं के वाहनों को भी नहीं रोका जाए। लॉजिस्टिक वाहनों को केंद्रीकृत पास जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
  • फसल कटाई जारी रहे- मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में किसानों को फसल कटाई की सुविधा दी जाए। इसके लिए हार्वेस्टरए ट्रैक्टर आदि को ना रोका जाए तथा इनकी मरम्मतए सर्विसिंग आदि की भी व्यवस्था की जाए।
  • निर्बाध रहे बिजली की आपूर्ति - मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि ट्रांसफार्मर खराब हैए तो उसे तुरंत बदला जाए। बकाया बिल का भुगतान बाद में हो जाएगा।
  • कोई भूखा न सोए- मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन द्वारा ज़रूरतमंदों को भोजन एवं खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था प्रत्येक जिले में की गई है। इसके लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 181 कार्य कर रही है।  जिलों में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। हेल्प लाइन नंबर पर भोजन प्राप्त करने वाले तथा भोजन देने वाले दोनों संपर्क कर सकते हैं।


इलाज के लिए मना न करें निजी अस्पताल
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों के निजी अस्पताल इलाज के लिए मना ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सरकारी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित करें। नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिकए होम्योपैथिक और यूनानी दवाओं का निरूशुल्क वितरण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में जिला आपदा प्रबंधन समूह बनाए जाएं। कोरोना आपदा कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेकंड लाइन तैयार की जाए। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। होम मेड मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कलेक्टर सुनिश्चित करें कि उनके ज़िले के हेल्प लाइन नंबर प्रभावी कार्य करें। 
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि रबी फसलों के उपार्जन की सारी व्यवस्थाएं करें।  आगामी 15 अप्रैल से उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। अतः वे अपने.अपने जिलों में उपार्जन के लिए सारी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ले। अधिक से अधिक समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र बनवाएं तथा एसएमएस के माध्यम से नियत दिनांक पर ही किसान  को बुलाएं। जिससे खरीदी केंद्रों पर भीड़ न हो। परिवहन की व्यवस्था गत वर्ष त्रुटिपूर्ण थी इस बार अच्छी हो।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियो से अपील

कोराना वायरस: (COVID- 19)के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पेैकेज के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियो को माह अप्रैल, मई व जून-2020 तक गैस सिलेण्डर (14.2 किलो एवं 5 किलो) रिफिल करवाने के लिये ग्राहको के सब्सिडी वाले खाते में एक माह (अप्रैल-2020) की राशि अग्रिम रूप से भारत सरकार द्वारा जमा की गई है, जिसका आहरण कर हितग्राही 14.2 किलो  एवं 5 किलो के गैस सिलेण्डर रिफिल करवा सकते है । 
 आगामी माह मई व जून-2020 के लिये उस समय प्रचलित दर पर हितग्राही स्वयं के व्यय से गैस सिलेण्डर रिफिल करवा सकते हेै, जिसकी राशि भारत सरकार द्वारा संबंधित के खाते में जमा कराई जायेगी।  कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि गैस सिलेण्डर बुकिंग के लिए हितग्राही आय.आर.एस मोबाईल एप/इण्डियन आयल ONE एप/पेटीएम एप एवं cx.indianoil.in आदि पर बुकिंग कर सकते है। जिन हितग्राही के पास मोबाईल नही है वह गैस वितरक के काउन्टर पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर भी बुकिंग करवा सकते है ।  5 किलो के गैस सिलेण्डर वाले हितग्राही माह में 03 बार गैस सिलेण्डर रिफिल करवा सकेगें । तथा 14.2 किलो वाले हितग्राही माह में एक बार ही गैस सिलेण्डर रिफिल करवा सकेगें । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>