झाबुआ।मध्यप्रदेश में स्थित समस्त शासकीय में नवीन सत्र अगस्त -2020 में प्रवेश के लिये आनलाईन रजिस्टेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2020 तक चलेगी। कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक ऐसे आवेदक जिनकी आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष से कम ना हो तथा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो वे एम.पी.आनलाईन कियोस्क् सेन्टर से https://iti.mponline.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट www.mpskills.gov.inएवं www.dsd.mp.gov.inअथवा https://iti.mponline.gov.in/ पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका देख सकते हैं।
↧