Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

बैंक ऋण समय पर नियमानुसार चुकाये : कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

$
0
0
         झाबुआ :मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिन युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया। ऐसे युवाओं को ऋण योजना एवं बैंक ऋण लौटाने के संबंध में जानकारी देने के लिए उद्यमी सम्मेलन का आयोजन 25 मार्च को महा प्रबंधक उद्योग कार्यालय परिसर में किया गया। सम्मेलन में आये युवाओं को बताया गया कि बैंक ऋण की किश्ते समय पर नियमानुसार चुकाये। 
            सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि ऋण वितरण में इस वर्ष जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान है यह एक उपलब्धि है किन्तु इसकी सफलता तभी मानी जाएगी जब उद्यमी अपना अच्छा स्वरोजगार स्थापित कर पायेगे। उद्योग विभाग आगे भी उन युवाओं के स्वरोजगार की स्थिति जानकर उन्हे मोटीवेट करते रहे। सम्मेलन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने भी संबोधित किया। शासन की ऋण वितरण योजनाओं में अच्छा कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधको को प्रशंसा पत्र वितरित किये गये।
 इन्हें मिला प्रशंसा पत्र 
           बैक ऑफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री मीणा, बैक ऑफ इण्डिया के उज्जवल कन्नौजिया, एस.एस.खान कैनरा बैंक, श्री बोहरा आर.आर.बी राणापुर, निरंजन गर्ग आर.आर. बी. उमरकोट के प्रबंधक को ऋण वितरण में सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने प्रदान किये। सम्मेलन में एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे ने बैंक से लोन प्राप्त करने एवं बैंक लोन को वापस करने संबंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। आर सेटी के निर्देशक श्री बंटालू ने आर सेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उद्योग विभाग के हितग्राही को गाडी की चाबी भी कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सौपी।

mukhyamantri-swarojgar-yojna-jhabua-  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

आज से गेहूँ खरीदी प्रारंभ 
        आज 25 मार्च से गेहूँ खरीदी केन्द्रो पर गेहूँ खरीदी प्रारंभ हो गई है। शासन द्वारा 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहॅ खरीदा जा रहा है। किसान को उसके गेहूँ का भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा। एसएमएस से दी गई जानकारी जिले के किसान को किस दिन किस केन्द्र पर अपना गेहूँ विक्रय करना है इस संबंध में उसके मोबाइल पर खरीदी केन्द्र से एसएमएस से जानकारी भेजी गई है। अगले दो दिनों में जिन किसानो को गेहूँ विक्रय करना है उनको दो दिन पूर्व एसएमएस कर दिये गये है।
           जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने किसानो से अपील की है कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गये है वहीं किसान केन्द्र पर पहूचे ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें खरीदी केन्द्र पर इन्तजार नहीं करना पडे।

गेहूँ खरीदी केन्द्रो पर गेहूँ खरीदी प्रारंभ


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles