Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

$
0
0

प्रबल इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ही भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी -जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक

झाबुआ।भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय  मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार 24 दिसंबर को अम्बा पैलेस गार्डन मे हुआ,प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन सुन प्रशिक्षण प्राप्त किया जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र जी नाहर एवं नगर मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन के पहले सत्र के  मुख्य वक्ता सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया एवं पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री ओम शर्मा की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुआ। मुख्यवक्ता गौरसिंह वसुनिया ने आत्मनिर्भरता एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षित किया। दूसरे सत्र मैं मुख्य वक्ता पूर्व जिलाअध्यक्ष दौलत भावसार रहे एवं अध्यक्षता झाबुआ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया रहे। दौलत भावसार ने भारतीय जनता पार्टी एवं जनसंघ के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन एवं भारत देश के विकास के लिए किए गए संघर्षो पर कार्यकर्ताओ को अवगत कराया तीसरे सत्र की अध्यक्षता गणेश जी उपाध्याय और मुख्य वक्ता के रूप में धार जिले के जिला महामंत्री मुकाम सिंह रावत रहे चौथे सत्र की अध्यक्षता कीर्तिश भावसार और मुख्य वक्तता शैलेश दुबे रहे. पांचवें सत्र की अध्यक्षता में महेंद्र तिवारी और मुख्य वक्तता में रमेश  शर्मा रहे। दूसरे दिन के झाबुआ मंडल प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य वक्ता रहे माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर जिनका स्वागत नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने भाजपा का गमछा पहना कर करा इससे पहले सांसद श्री डामोर ने पंडित दीनदयाल जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर फूल अर्पित किए जिसके बाद सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने अपने विषय पर प्रशिक्षण देना आरम्भ किया। उनका विषय था आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जिसमे उन्होंने देश की सुरक्षा पर अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षित किया जिसकी अध्यक्षता मगन गादिया ने कि, दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता अर्पित कटकानी रहे जिनका विषय सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग रहा जिसकी अध्यक्षता रमेश शर्मा ने करी, वर्ग के तीसरे सत्र को शांतिलाल बिलवाल ने प्रशिक्षित किया जिसका विषय था पिछले 6 वर्षो मे अन्त्योदयी प्रयत्न,चौथे सत्र को सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने प्रदेश मे भाजपा सरकार की उपलब्धियां पर प्रशिक्षित किया,पाचवे और अंतिम सत्र को पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने प्रशिक्षित किया जिसमें उनका विषय था हमारी कार्यपध्दति एवं संगठन संरचना मैं हमारी भूमिका।

        मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की गरिमामय उपस्थिति रही एवं जिला प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र कुमार  तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर,नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर जी पाठक, सत्येंद्र यादव ,नगर उपाध्यक्ष अमित जी शर्मा, पार्षद नरेंद्र राठौरिया,गणेश उपाध्याय,बबलू सकलेचा ,अमरु डामोर ,जिला मंत्री संगीत पलासिया उपस्थित रहे वही झाबुआ मंडल नवीन पदाधिकारी मैं मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक , उपाध्यक्ष रतन  डावर , ओम भदोरिया , श्रीमती शोभा कटारा , मितेश  गादिया , अजय  डामोर, अमित शर्मा ,महामंत्री जवान सिंह गुंडिया , महामंत्री पपीश पानेरी मंत्री, किशोर  बाबू ,शालिनी डामोर ,दुबे सिंह डामोर , राजेश थापा ,अतीक भाबर और राजू अजनार कोषाध्यक्ष में नरेंद्र जी राठौड़ मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी, वरिष्ठ पदाधिकारी विजय नायर , पूर्व मंडल अध्यक्ष बब्लू सकलेचा  ,नाना राठौर  ,बसंती बारिया  , कार्तिक हटीला आदि लोग रहे वर्ग का संचालन पपीश पानेरी ने किया।

Jhabua News- भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन


भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>