Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

सोमवती अमावस्या पर देवझिरी में लगी दर्शनार्थियों की भीड़

$
0
0
      झाबुआ : सोमवार को सोमवती अमावस्या का पावन अवसर होने से इस दिन श्रद्धालुज़न शहर से लगभग 7-8 किमी दूर  स्थित पत्रित्र देवझिरी तीर्थ स्थल पहुंचे और  यहा कुंड में स्नान  करने के पश्चात मंदिर  में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भीलेनाथजी के दर्शन किए एवं पूजा-अर्चना की गई। सोमवार को  अलसुबह से ही देवझिरी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शहर सहित आसपास के अंचलों से भक्तजन दर्शन हेतु यहाँ  पहुंचे। सर्वप्रथम कुंड में स्नान  कर पत्रित्र होकर मंदिर में भगवान भीलेनाथजी की विधि विधान  से पूजा- अर्चना की तथा मंदिर परिसर के बाहर  नारियल बदारकर  नारियल एव चिरंजी  की प्रसादी ग्रहण  की । 
 शाम तक रहीं भीड 
      देवझिरी  तीर्थ पर अलसुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड देखी गई । यहा आसपास के ग्रामीण  अंचलों से महिला - पुरूष एव बच्चे  कुंड में स्नान  करने के लिए पहुंचे और कुंड में डुबकी  लगाकर नए वस्त्र धारण कर भगवान भीलेनाथजी की पूजा-अर्चना कर दर्शन  किए गए। सोमवती अमावस्या पर स्नान , दान  आदि करने का विशेष महत्व रहता है। इसलिए इस दिन लोगों द्वारा स्नान , दान-पुण्य के कार्य किए गए।

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ


devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles