Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

पुलिस विभाग द्वारा ग्राम रक्षा समिति एवं नशामुक्ति शिविर का आयोजन

$
0
0
         झाबुआ।ग्राम मकोडिया में पुलिस विभाग द्वारा ग्राम रक्षा समिति एवं नशामुक्ति शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु, एडिशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी एनएस रावत एंव थादंला विधायक कलसिंह भाबर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी देसावतु ने कहा कि मुझे हर जगह से फोन आते हैं कि हमारे गांव में बल की बहुत कमी है। आप कुछ नए जवान भेज दे किंतु यह स्थिति सिर्फ आपके
गांव की ही नहीं है। वरन जिले व पूरे प्रदेश की यह स्थिति है। हमें जवान मांगने के बजाय यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे ग्राम की रक्षा समितियां ही गांव के विवादों को निपटाने का प्रयास करे। साथ ही गांव की सुरक्षा पर ध्यान दे। 

              नशा मुक्ति अभियान पर बोलते हुए कहा कि मैं जानती हूं कि आप शराब एक दम नहीं छोड़ सकते किन्तु धीरे-धीरे प्रयास करे व इसे छोडऩे की पूरी कोशिश करें जिससे समाज में जागरूकता पैदा होगी व आप सभी सक्षम बन पाएंंगे। 
           आयोजन को विधायक भाबर ने कहा कि दहेज व दारू हम जिस दिन बंद कर देंगे उस दिन हमारे घर में लक्ष्मी का वास हो जाएगा। हम अपनी बेटी को बेचते है जो हमें जीवन भर श्राप देती रहती है कि क्योंकि सुसराल में उसे कोई सुख नहीं मिलता है जब वह शादी करके जाती है तो उसके घर जमीन गिरवे रखे होते हैं जिसका उसे कर्जा उतारना होता है। इसलिए आज हम इस मंच से एसपी के समक्ष सकल्प ले हम दहज नहीं लेंगे साथ ही हम शराब नहीं पिएंगे। मंच से विधायक ने यह तक कह डाला कि आप मुझे वोट दे या न दे किन्तु दहेज न ले। आयोजन में खवासा सरपंच जैनी बाई भूरिया, मकोडिया सरपंच आशा सिगांड एंव रक्षा समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौहान झाबुआ ने किया आभार एसडीओपी एनएस रावत ने माना।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles