झाबुआ: स्थानीय बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर भरे बाजार में एक लड़का बाइक से आया और स्कूल से घर जा रहीं लडकी क्रो रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। रोकने पर नहीं मानने पर लड़की ने उनकी धुनाई करना कर दी। वहा मौजूद लोगो ने भी जमकर अपने हाथ साफ़ किये । सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मोके पर पहुंचकर मजनू को पकड़कर थाने पर लाया गया। शनिबार को दोपहर लगभग 1 2 बजे पूजा निनामा केथोलिक मिशन स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने पिता सोहन निनामा के साथ घर जा रहीं थी । तभी विराट पिता गंगाराम डामोर निवासी फुलमाल आया और पूजा को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पिता द्वारा हस्तक्षेप करने पर उसके साथ लड़के द्वारा कालर पकड़कर मारपीट की गई । यह देख लडकी का आक्रोश फूट पड़।
चप्पलो और लात घुसो से की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार इस दोरान लड़की द्वारा चप्पल उतारकर लड़के की पिटाई करना शुरू कर दी गई । यह देख वहाँ मौजूद लोगों ने भी लड़की एवं उसके पिता की मदद करते हुए आवारा लड़को का जमकर पिता । इस बीच पुलिस थाना झाबुआ ने सूचना दिए जाने पर मौके पर पुलिस बल पहुचा एवं वातावात्त अमला भी पहुचा । इस दोरान दो लड़क फरार हो गए ।
घटनास्थल पर जहा पुलिस ने पकड़े गए लड़के विराट की धुनाईं की वही पुलिस थाने पर भी इस आवारा मज़नू को पीटा गया । पूजा ने बताया की वह कक्षा 10 वी मॅ पढ़ती है और उसका लड़के से कोई सम्बन्ध नहीं है । अचानक आकर उसने छेड़छाड़ की और उसके पिता को लात घुसो से पीटा।




