Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

ओपन पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

$
0
0

राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में जिले के युवा विभिन्न खेलों में लगातार प्रदेश एवं देश में अपना नाम कर रहे रोशन

झाबुआ। नेहरू स्टेडियम इंदौर में स्व. श्री काशीरामजी सुरागे की स्मृति में 18 दिसंबर, रविवार को ओपन पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ खिलाड़ी मोहनसिंह राठौर, रितेश वीरांग, कैलाश सुरागे, गौवर्धन पहलवान एवं सुरेश शर्मा आदि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

     राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले के खिलाडियों ने विभिन्न भार एवं आयु वर्ग मे हिस्सा लिया। जिसमें युवा उमेश मेड़ा ने सीनियर मे गोल्ड मेडल, डेडलिफ्ट में 230 किलो वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर सोनू चौहान, गुलाबसिंह गुंडिया ने ब्रांड मेडल, महिला जूनियर मे स्वीटी भूरिया एवं उन्नति मकवाना ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वही बलराम परमार ने भी अच्छा प्रदर्शन कर टाॅप-5 में  स्थान बनाया। श्री वाजपेयी ने बताया कि झाबुआ जिला अब विभिन्न खेलों में प्रदेश एवं देश मे नाम स्थापित कर रहा है। यह बड़े ही गौरव का विषय है कि विभिन्न खेलो मे यहां के खिलाड़ी अब स्टेट एवं नेशनल के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी परफारमेंस कर रहे है। 

शुभकामनाएं प्रेषित की गई

जिले में वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, बाडीबिल्डिंग, बाक्सिंग, पाॅवर लिफटींग, स्ट्रांगमैंन जैसे आयरन गेम्स में युवा अब बाहर अपना परचम लहरा रहे है। स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की ओर जिला सत्त अग्रसर है। विभिन्न खेलों का सत्त निःशुल्क प्रशिक्षण भी खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। जिले के सभी विजेता खिलाड़ियों को जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Jhabua News-  ओपन पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

body-building-power-lifting-competetion-jhabua-ओपन पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>