Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड ,अंध विश्वास में ली जान

$
0
0
झाबुआ।  दिंनाक 26/05/2023 को सुचनाकर्ता तेरसिंह पिता दल्ला भूरिया ने बताया कि उसे सुबह 10 बजे गाँव के बकरी चराने वाले बच्चो ने बताया कि गाँव गडवाडी में खेमसिंह के खेत पर बबुल के पेड़ के पास एक जली हुई लाश पड़ी हुई है | फिर सुचनाकर्ता द्वारा गाँव वालो को बताकर थाने पर सुचना दी सुचना पर मर्ग क्रमांक 70/2023 धारा 174 जा.फ़ो. का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया | जाँच के दोरान अज्ञात मृतक के शव का PM करवाया गया एवं PM रिपोर्ट एवं साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 699/2023 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . 

घटना का खुलासा :घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया के निर्देशन में थाना कोतवाली की विशेष टीम गठित की गयी | थाना कोतवाली पर पंजीबद्ध गुम इंसान क्रमांक 93/2023 में गुमशुदा के परिजनों के बताये हुलिए एवं पहचान चिन्ह के अनुसार अज्ञात मृतक की पहचान की गयी जिस पर पाया कि अज्ञात मृतक गुमशुदा नागदिया पिता कालू वाखला निवासी धर्मपूरी का होना पाया गया | पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से पूछताछ की गयी जिस पर परिजनों ने बताया कि दिनांक 25/05/2023 को शाम को मेरे पति नागदिया वाखला के फ़ोन पर गडवाड़ी के करण पिता भल्ला मेडा का फ़ोन आया था उसके बाद मेरे पति उससे मिलने गए थे ,उसके बाद आज तक वापस नहीं आये तो मेने पति के मोबाइल पर फ़ोन किया तो मेरे पति का फ़ोन बंद आ रहा था | बाद में पुलिस के द्वारा गडवाड़ी के करण पिता भल्ला मेडा की तलाश की गयी एवं दिंनाक 31/05/2023 को करण को हिरासत में लेकर घटना के सबंध में पूछताछ की गयी | करण द्वारा घटना के सबंध में कुछ पता होना नही बताया बाद सख्ती से पूछताछ करने पर करण ने बताया कि मुझे कुछ दिनों पहले मृतक नागदिया पिता कालू वाखला निवासी धर्मपूरी ने बताया था की उसके पास एक माताजी का सिक्का है जिससे पैसे की बारिश हो सकती है कोई जानकर व्यक्ति हो तो बताना | बाद में मेरे गाँव के अम्बु पिता सकरु राठोर ने मुझे बताया था की किसी के पास माताजी का सिक्का हो तो बताना में पूजा पाठ करके ऐसे सिक्के से पैसे ला सकता हु | 
         दिनांक 25/05/2023 को मेरे गाँव के अम्बु पिता सकरु राठोर ने बोला था की आज नागदिया को सिक्का लेकर बुला लो तो मेने नागदिया को फ़ोन करके भंडारी पेट्रोल पंप पर बुलाया था | फिर अपनी गाडी पर बैठा कर नागदिया को में अपने साथ गडवाड़ी पहाड़ी के निचे सुनसान जगह ले गया था जन्हा पर पहले से पहाड़ी पर बैठे हुए मेरे गाँव के अम्बु पिता सकरु राठोर, झांगु पिता सकरु राठोर, पिंजू पिता मुन्ना राठोर हमको देखकर निचे आये | फिर सब ने मिलकर पूजा कि फिर अम्बु ने बोला की सिक्का सही है | फिर चारो ने मिलकर प्लान बनाया की अपन चारो मिलकर नागदिया को मार देते और यह सिक्का अपन लोग ले लेते | जिससे अपन सब मन चाहेगा तब पैसे निकालते रहेंगे | फिर हम ने उसको लठ्ठ से मारपीट कर बेंहोश कर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जलाकर मार दिया और भाग गए थे | फिर करण पिता भल्ला मेडा ,झांगु पिता सकरु राठोर, पिंजू पिता मुन्ना राठोर निवासी गडवाड़ी को गिरफ्तार किया गया | अम्बु पिता सकरु राठोर अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है |

jhabua news- झाबुआ पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड ,अंध विश्वास में ली जान

गिरफ्तार आरोपी
  1. करण पिता भल्ला मेडा उम्र 45 वर्ष निवासी गडवाड़ी जिला झाबुआ 
  2. झांगु पिता सकरु राठोर उम्र 43 वर्ष निवासी गडवाड़ी जिला झाबुआ 
  3. पिंजू पिता मुन्ना राठोर उम्र 24 वर्ष निवासी गडवाड़ी जिला झाबुआ
फरार आरोपी 
  1. अम्बु पिता सकरु राठोर निवासी गडवाड़ी जिला झाबुआ
सराहनीय कार्य में योगदान :- 
                           संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया थाना प्रभारी कोतवाली , कार्य. निरी. हीरू रावत थाना कालीदेवी , उनि श्याम कुमावत, उनि संतोष सिंह वसुनिया , ASI जगदीश नायक , आर. गमतु, आर. रतन , आर. कमल थाना कालीदेवी, आर. चालक आशीष , आर. जीतेन्द्र पूरी, आर.मंगलेश, आर. महेश ,आर. संदीप साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>