Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग

$
0
0
Jhabua News - Jhabua Media Trophy Cricket 2025- First Tennis Ball Cricket Media Trophy to be organized in Jhabua from January 10, eight teams will participate- झाबुआ में 10 जनवरी से पहली टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग

झाबुआ।जिले में पहली बार आयोजित हो रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता "झाबुआ मीडिया ट्रॉफी"का आयोजन 10 जनवरी से पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू होगा। यह टूर्नामेंट खासतौर पर मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें जिले की आठ टीमें अपनी भागीदारी निभाएंगी। इस दो दिवसीय स्पर्धा का उद्घाटन सोमवार को किया गया, जहां ट्रॉफियों का अनावरण भी किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 11 जनवरी को खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में झाबुआ जिले से कुल तीन टीमें भाग लेंगी। मेघनगर से दो टीमें, जबकि थांदला, रानापुर और पेटलावद से भी एक-एक टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस तरह कुल आठ टीमें मैदान पर उतरेंगी, जो अपनी क्रिकेट की कौशल का प्रदर्शन करेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगी। पहले दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होंगे।      

       टूर्नामेंट में विशेष पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में "मैन ऑफ द सीरीज", "श्रेष्ठ बल्लेबाज", "श्रेष्ठ गेंदबाज"और अन्य आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। विजेता टीम को 11,111 रुपये का पहला पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता को 5,555 रुपये की राशि दी जाएगी। सोमवार को जिले के पत्रकारों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर ट्रॉफियों का अनावरण किया और आयोजन की शुभकामनाएं दीं। पत्रकारों का मानना है कि यह प्रतियोगिता मीडिया कर्मियों को एक मंच पर लाने और उन्हें क्रिकेट जैसे खेल के माध्यम से आपस में जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी। साथ ही, आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य जिले के पत्रकारों को खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना है, और यह कार्यक्रम जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

Jhabua News - Jhabua Media Trophy Cricket 2025- First Tennis Ball Cricket Media Trophy to be organized in Jhabua from January 10, eight teams will participate- झाबुआ में 10 जनवरी से पहली टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>