Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

उद्यान के सौैन्दर्यीकरण के लिये किया बगीचे का अवलोकन

$
0
0
नगर में आकर्षण का केन्द्र बनाने की पहल हुई शुरू
    झाबुआ : नगर के सौंदर्यीकरण की दिषा में नगरपालिका ने शहर  के बगीचों के सौदंर्यीकरण के साथ ही उन्हे शहर  की गरीमा के अनुरूप विकसित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है । इसी कडी में गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एमआर निंगवाल, ओम प्रकाश  शर्मा, पार्षद सुनील शर्मा , बबलु सकलेचा, सईद मकरानी, इरशाद कुरैशी , नगरपालिका निर्माण शाखा  के राजेश  बारिया एवं चेतन सोलंकी आदि ने राजगढ नाका स्थित उद्यान का अवलोकन कर हार्टिकल्चर में विशेषज्ञ  धार के मेहमूद भाई, के द्वारा उद्यान का सर्वे आदि कार्य किया गया और उद्यान को व्यवस्थित करने के लिये कार्यवाही  शुरू कर दी । 
       नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने बताया कि नगर के सौदंर्यीकरण की पहल के तहत राजगढ नाका स्थित उद्यान को विकसित करने का काम धार के मेहबूब भाई द्वारा कराया जावेगा । करीब सात लाख की लागत से इस बगीचे में व्यवस्थित विद्युतीकरण किये जाने के साथ ही पूरे बगीचे में कार्पेट ग्रास बिछाई जावेगी वही बगीचे में पेवर्स लगा कर व्यवस्थित किया जावेगा तथा सिमेंट ब्लाक्स लगाये जाकर पूरे बगीचे को आधुनिक तकनीक से सुंदर एवं दर्शनीय  बनाया जावेगा । सर्व सुविधा से युक्त इस बगीचे के फव्वारे शुरू करवाये जावेगें जिससे यह स्थान दर्शनीय एवं लोगों को आकर्षित करेगा । बगीचे में गोल्डन मेहन्दी के साथ ही विभिन्न प्रजातियों के 5-5 फीट के पौधें लगा कर इसे सुंदर स्वरुप दिया जावेगा । वही राजगढ नाका स्थित इस उद्यान के सामने वाली सडक के किनारे भी पेवर्स लगा कर मार्ग को भी व्यवस्थित किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ।

rajgar-naka-jhabua-Gardens-उद्यान के सौैन्दर्यीकरण के लिये किया बगीचे का अवलोकन -नगर में आकर्षण का केन्द्र बनाने की पहल हुई शुरू


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles