कलेक्टर ने संकुल प्राचार्यो की बैठक में दिये निर्देश
झाबुआ : सभी संकुल प्राचार्य अपने क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों का किशोर वैज्ञानिक योजना एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना में बच्चों का पंजीयन करवाये। भवन सह कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत परिवारो के 10 वी पास बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग शासन द्वारा दी जानी है। कक्षा 10 वी में प्रथम श्रेणी में पास हुए बच्चों की सूची बना कर दे। बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्कूलों में दर्ज अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी के बच्चों के आवेदन इसी सप्ताह भरकर लोक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध करवाये।
ऐसे स्कूल जहॉ प्राथमिक मीडिल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल एक ही परिसर में लगते है। वहॉ पर हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य शिक्षको का शैक्षणिक कार्य में उपयोग प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी की कक्षाओं में योग्यता अनुसार करे।
उक्त निर्देश 21 अगस्त को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने थांदला एवं पेटलावद में संकुल प्राचार्यो की बैठक में दिये। बैठक जनपद पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती शकुन्तला डामोर, प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार, एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, एसडीएम पेटलावद श्री जाधव सहित जनपद सीईओ एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।
मध्याह्न भोजन के समूह को हटाये - कलेक्टर
प्राथमिक विद्यालय देवका में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने शौचालय कार्य एवं मध्याह्न भोजन की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की तथा मध्याह्न भोजन के समूह को हटाने एवं शौचालय निर्माण कार्य के सब इंजीनियर को नोटिस देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जूनसिंह डावर एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार एडीसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।