Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

14 उम्मीदवारों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

$
0
0
    झाबुआ :कलेक्टर डॉ. अरूणा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर एवं डीपीसी श्री महेश पाटीदार ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र 14 हितग्राहियों के इन्टरव्यू लिये एवं शासन के निर्देशानुसार पदो की रिक्तता के अनुरूप चतुर्थ श्रेणी के पदो पर इन 14 हितग्राहियो को पदस्थ किया जाएगा। जिसमें श्रीमती मीरा चौहान, श्री पीयुष राठौर, श्री कमलेश पारगी, श्री पंकजराव जाधव, श्री रणजीतसिंह गेहलोत, श्रीमती सुनिता राठौर, श्री प्रकाश मण्डोरिया, श्री असॅफॉक, श्री बंटी, श्री गुलाबसिंह गरवाल, श्रीमती ललीता गोयल, श्री कमलसिंह वसुनिया, श्री मोहनसिंह बामनिया, श्री मनीष डामोर अनुकंपा नियुक्ति के लिए अन्य पात्र 13 हितग्राहियों की सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू के लिए पृथक से सूचना जारी की जाएगी। 

collector-aruna-gupta-jhabua-14 उम्मीदवारों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

 अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन के लिए 6 लाख स्वीकृत 
कलेक्टर डॉक्टर अरूणा गुप्ता ने सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेंस कर अंतर्जातीय विवाह करने वाले जिले के तीन दम्पत्तियों को प्रति दम्पत्ति दो लाख के मान से 6 लाख रूपये स्वीकृत किये है। जिसमें कु. पुनम पटेल पिता श्री अशोक कुमार पटेल, निवासी जिला अस्पताल परिसर झाबुआ, श्री नवनीत गोयल पिता श्री पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, निवासी जी-2, कृषि मार्ग राजगढ नाका झाबुआ, कु. रिंकी भास्कर पिता श्री सोनिलाल भास्कर निवासी गोपाल कालोनी झाबुआ को पुरस्कार राशि प्रदान की गई है। 

 वीडियोग्राफी हेतु निविदा आमंत्रित 
लोकसभा उप चुनाव 2015 के लिये विधानसभा क्षेत्र झाबुआ/थांदला/पेटलावद की महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी करने के लिये वीडियोग्राफर सह वीडियों कैमरा/डिजीटल कैमरा प्रति नग प्रति दर से सील बंद निविदाएं 8 सितम्बर 2015 समय दोपहर 1.00 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र 7 सितम्बर 2015 समय सायं 05.00 बजे तक रूपये 100 रूपये नगद जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। निविदाकार को धरोहर राशि रूपये 10 हजार राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। निविदा शर्तें, सामग्री की सूची एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन कार्य दिवसों में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

 मोगली बाल उत्सव के लिये स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं 27 अगस्त से 
 मोगली बाल उत्सव विद्यार्थियों में पर्यावरण की प्रति प्रेम लगाव जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। जिले में पर्यावरण संबंधि विभिन्न विषयो पर शाला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त को किया जायेगा। जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितम्बर को किया जावेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>