Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

स्वर्णकार महिला मंडल ने किया भजन संध्या का आयोजन

$
0
0
  झाबुआ:  श्रावण माह की पवित्रा एकादसी के पावन अवसर पर स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सत्यनारायण मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम जारी है। प्रतिदिन भगवान लड्डू गोपाल को यहां आकर्षक झुला सजा कर झुलाया जा रहा है वही एकादसी के पावन अवसर पर स्वर्ण मैढ क्षत्रिय महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी सोनी, कुंता सोनी, राधा सोनी, विमला सोनी, शकुंतला सोनी, शिवकुमारी सोनी सहित समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया जिसमें कीर्ति देवल ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से पूरे वातावरण को धर्ममय बना दिया। गोरतलब है कि पूरे श्रावण माह में समाज की महिलाओं द्वारा नियमित रूप से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हं । इस कार्य में मंदिर के पूजारी प्रदीप भट्ट का सराहनीय सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

bhajans-in-temple-jhabua-स्वर्णकार महिला मंडल ने किया भजन संध्या का आयोजन

bhajans-in-temple-jhabua-स्वर्णकार महिला मंडल ने किया भजन संध्या का आयोजन

 उमापति के दरबार में किए महिलाओं ने भजन कीर्तन 
विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में उमामंडल की सभी महिलाओं द्वारा पवित्रा एकादशी के अवसर पर बुधवार रात्रि को भजन कीर्तन का आयोजन किया। रात्रि 8 से 11 बजे तक विद्या व्यास, निर्मला पंड्या, कुंवरबेन परमार, गीतादेव शाह, शांताबाई, राधाबाई, बाला शाह, गायत्री सोलंकी, उमा सोलंकी, राठौर सौलंकी शिवकुमारी  सोनी सहित मंडल की सभी महिलाओं ने भगवान के कीर्तन भजन का आयोजन किया । श्रीमती विद्या व्यास के अनुसार प्रति सोमवार को महिला मंडल की ओर शिवजी के अभिषेक पूजा का आयोजन होता है, वही शनिवार एवं मंगलवार को नियमित रूप से श्रावण माह में सुन्दरकाण्ड  पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है ।

bhajans-in-temple-jhabua-उमापति के दरबार में किए महिलाओं ने भजन कीर्तन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>