संकुल प्राचार्य प्रतिदिन करेंगे स्कूलों का निरीक्षण
झाबुआ : शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने संकुल प्राचार्यो की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी संकुल प्राचार्यो को प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता की जॉच के निर्देश दिये। कक्षा 8वीं में यदि बच्चों को पढ़ना नहीं आता है, तो संबंधित संस्था प्रमुख पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। संकुल प्राचार्य यदि निरीक्षण नहीं करेंगे, तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने सभी पात्र बच्चों के फार्म राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा एवं राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति हेतु चयन परीक्षा में भरवाने के लिए भी संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया। बैठक में सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।