Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

गॉव स्तर पर 3 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेगे

$
0
0
     झाबुआ : जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत बैंक खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। बैंक के खाते खोलने के लिए जिले केग्रामीण क्षेत्रों में 5 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गॉव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गॉव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित,शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है।
 प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 03 दिसम्बर को ग्राम कोटडा, भिमकुण्ड, अन्नुपारा, लातपुरा, सेमलिया थांदला, झोसली, रामनगर, काकनवानी, छायन, नरसिंहपाडा, जुना खवासा, नवापाडा खवासा, तेजपुरा, रूपगढ ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे।



  •  इसी प्रकार ग्राम झावलिया, सोयला, कचरा खदान, पनास,कोटडा, कोटडा उन्डास, मोहकमपुरा, चन्दनगढ, पिपलिपाडा,मथुरीया, बखतपुरा सेमरोड, बोरिया,देवगढ, टोडी, रून्जी, जाम्बुपाडा,जिरावलीया, केशरपुरा, महुडीपाडा, सारंगी, गामडी, नहारपुरा उनाला, खोदरी सगाडिया, कलसादीया, करडावद, छायन, गोदाडीया, गोविन्दपुरा, गोपालपुरा,जुनवानीया, कुडली, धनरूण्डि, नवापाडा,कालिघाट, ब्लाक पेटलावद में।
  •  ग्राम फुटतलाब, फतेपुरा, देदला, सेमलीया, मखोडा, खेडी, आमलीया माल, मेडीखेत बावडीबडी, कुण्डला, रम्भापुर, किशनपुरा, कान्चरोटीया, नवापाडा धनीया, नोगावा, धधनीया, झापादरा, संजेली माल साथ, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा।
  •  ग्राम पिटोल कलान, मोद, बावडी बडी, कालिया छोटा, बडली पाडा, माकनकुई, पिथनपुर, कल्लीपुरा, खाखरखेडी, खोटावा, खेडी, संदला, अन्तरवेलिया, आम्बाखोदरा, कागझर, छापरी, जायडा, मसुरिया, करडावद, टेकडी जोगी, छापरी,पानकी, गोलाछोटी, मेलपाडा, भगोर,पिपली देहला एवं ढेकलबडी झाबुआ ब्लाक में।
  •  ग्राम बोचका, मृगारूण्डी, खरडुछोटी, आम्बा माछलिया, भैसाकराई, पालेडी, बराड, चुडेली, पलासडी, पिथनपुर, लखनपुरा, पारा, ब्लाक रामा में ।
  •  ग्राम धामनी नाना, धमनी कुका, धामनी नाथु, गवसर, रेतालुन्जा, नागनखेडी, रत्ना, कान्जावानी खास, कन्जावानी मिर्च, जुनागांव, देवलफलिया, भोरकुण्डिया, मोहनपुरा बोरका, सारस्वत, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>