झाबुआ : राष्ट्रीय राजमार्ग की आवाजाही में बाधा बन रहे मवेशियों की लंबे समय बाद धरकपड़ शुरू होने से नागरिक राहत महसूस करने लगे हैं। अक्सर सड़क में पसरे जानवरों के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। शहर में ब्रेकर बनने के बाद आवारा मवेशियों को पकड़ने की मांग लोग कर रहे थे। अब जाकर कार्रवाई शुरू हुई है।
नगरपालिका सीएमओ एमआर निगवाल के नेतृत्व में नपा अमले द्वारा शनिवार को आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया । अमले द्वारा अलग अलग टीम बनाकर शहर में विभिन्न जगहों से लगभग 15 -20 आवारा मवेशियों को पकड़कर नगरपालिका कार्यालय के पीछे रखा गया।
वहां से इन्हें रानापुर स्थित गोशाला में भिजवाया गया। यह अभियान नपा के जहांगीर भाई कुरेशी के नेतृत्व में चलाया गया । उनके नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई।
इन टीमों द्वारा राजवाड़ा चौक, आजाद चौक, रामकृष्ण नगर सहित विभिन्न स्थानो व गली मोहल्लो में अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ा गया। जहांगीर भाई कुरैशी ने बताया कि यह अभियान दोपहर 1 से शाम तक चलता रहा । इस दोरान लगभग 1 5-1 8 गायों को पकड़कर नगरपालिका कार्यालय के पीछे रखा गया। जहां उके लिए नपा की ओर से घास एवं पानी की भी व्यवस्था की गई।
इन टीमों द्वारा राजवाड़ा चौक, आजाद चौक, रामकृष्ण नगर सहित विभिन्न स्थानो व गली मोहल्लो में अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ा गया। जहांगीर भाई कुरैशी ने बताया कि यह अभियान दोपहर 1 से शाम तक चलता रहा । इस दोरान लगभग 1 5-1 8 गायों को पकड़कर नगरपालिका कार्यालय के पीछे रखा गया। जहां उके लिए नपा की ओर से घास एवं पानी की भी व्यवस्था की गई।