झाबुआ : प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 14, 15 एवं 16 दिसम्बर, 2015 को किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके।
प्रतिभा पर्व के दौरान शाला स्तर पर प्रतिभा पर्व का आयोजन कुल 3 दिवस में किया जाएगा, प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन किया जाएगा, तीसरा दिवस बालसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। बालसभा का संचालन शाला में गठित बाल-केबिनेट के द्वारा किया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी।
उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।