ढाई ढाई हजार का ईनाम था दोनो पर घोषीत
पारा : करीब दस माह पुर्व पारा राजगड रोड पर सब्जी बेचने वाले से दात्याघाटी पर हुई लुट की वारदात के दो फरार ईनामी आरोपी मुखबिर की सुचना पर काफी मशक्क़त के बाद जंगल से पुलिस को पकडने मे कामयाबी मिली । प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पुलिस चोकी प्रभारी को शनिवार की सुबह मुखबिर से सुचना मिली की दात्याघाटी पर हुई लुट की वारदात के दो ईनामी आरोपी जंगल की पगडंडी के रास्ते घावलीया से राजगढ की ओर जा रहे हे।
पुलिस ने तत्काल एसडीओपी, एसपी के निर्देश मे पारा चोकी प्रभारी बी.आर.बघेल प्रघान आरक्षक रुपसिह भुरीया , मुनेन्द्र सिह कुशवाह, आरक्षक अशोक सिह ,चन्दन सिह व दलबल सहीत घावलीया के जंगल के पगडंडी मार्ग पर घेराबंदी की व दबिश देकर काफी मश्शकत के बाद लुट के दोनो फरार अरोपी भुवान पिता दल्ला मेडा व टेटु पिता दल्ला मेडा निवासी घावलीया को पकड लिया व रविवार को अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाड पर लिया हे।
ज्ञात हो की दोनो अरोपी सगे भाई हे। इस बडी सफलता पर एसपी संजय तिवारी ने पुलिस दल को बधाई दी हे।
ये थी घटना---
लक्ष्मण पिता गोविंद माली निवासी राणापुर सब्जी विके्रता अपनी पीकअप से ड्रायवर संजय व साथी कान्हा के साथ शकरकंद बेचने के लिए राजगड जा रहा था कि प्रातः 6 बजे के लगभग दात्याघाटी मे सडक पर पत्थर रखे हुए मिले जिनको हटाने के लिए ये सभी लोग पीकअप से उतरे व पत्थर हटाने लगे तभी तीन चार लोगो इन को पत्थर मारनें लगे। जिससे लक्ष्मण व संजय के सिर व शरीर पर चोट आई व घायलो के पास से 10 हजार रुपए नकद व सोने की चेन व इन्टेक्स कम्पनी के मोबाईल की लुट की। घटना के तीन चार दिन बाद दिल्लु पिता खुमसिह मेडा ने बताया की गुमान पिता नरसिह मेडा, भुवान व टेटु मेडा तिनो ने मिलकर लुट की हे लुटी गई चेन भुवान व टेटु के पास हे। दिनांक 9 नवम्बर 15 को गुमान पुलिस की गिरफ्त मे आया। पुलिस मे अपराध क्रमांक 93/15 की धारा 394 मे अपराध दर्ज हे।