देवीगढ एवं सजेली में विधायक एवं कलेक्टर ने चौपाल में सीईओ को दिये निर्देश
झाबुआ :विधायक श्री कलसिंह भाभर, कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम देवीगढ एवं ग्राम सजेली में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएँ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाड़ी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/ नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/ इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।
कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने चौपाल के दौरान जनता की समस्याएँ सुनी। ग्राम सजेली में ग्रामीणो ने कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तीन दिवस में सभी मजदूरों के नाम कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत कर तीन दिवस में प्रतिवेदन देने के निर्देश सीईओं जनपद को दिये। कलेक्टर को ग्राम देवीगढ में ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। पात्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान करवाने के निर्देश कलेक्टर ने सीईओं को दिये।
राहत राशि का भुगतान खाते में हो गया है
चौपाल में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो को बताया कि किसानो के बैंक खातों में सूखा राहत राशि का भुगतान हो गया है। राहत राशि का समायोजन ऋण वसूली में नहीं किया जाएगा। यदि किसी बैंक द्वारा इस राशि का समायोजन ऋण वसूली के लिए किया जाता है, तो तत्काल मुझे बताये। चौपाल में संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुन्तला डामोर, एसडीएम श्री बालोदिया सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।