झाबुआ :म.प्र. शासन सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत जिला झाबुआ में निःशक्तजनों के समग्र पुनर्वास अंतर्गत ‘‘अनुभूति अभियान‘‘ प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान 8 से 26 फरवरी तक चलाया जाएगा। ‘‘अनुभूति अभियान‘‘ के तहत प्रथम चरण में जिले में समस्त निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा मूलभूत सुविधाओं हेतु चिन्हांकन की कार्यवाही की जावेगी तथा द्वितीय चरण में निःशक्तजनों को विभिन्न उपकरणो/सहायक उपकरणों का वितरण सुनिश्चित कराया जावेगा साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जावेगा।
अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर झाबुआ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को अपने अनुभाग क्षैत्रान्तर्गत नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय निकाय क्षैत्रान्तर्गत सहायक नोडल अधिकारी मुख्यनगर पालिका अधिकारी रहेगे। ‘‘अनुभूति‘‘ के तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड झाबुआ में 08 एवं 18 फरवरी 2016 को, विकासखण्ड रामा में 09 एवं 25 फरवरी 2016 को, विकासखण्ड पेटलावद में 10 एवं 24 फरवरी 2016 को, विकासखण्ड मेघनगर में 11 एवं 17 फरवरी 2016 को, विकासखण्ड थांदला में 12 एवं 26 फरवरी 2016 को, एवं विकासखण्ड राणापुर में 16 एवं 23 फरवरी 2016 को प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे।
अनुभुति अभियान में बनेगी डाक्युमेन्ट्री
प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया की अनुभुति अभियान में जिले के हर जरूरतमंद निःशक्त व्यक्ति को चिन्हित कर यदि उसे किसी प्रकार की बीमारी है, तो शासन की योजनाओं के तहत उपचार करवाया जाएगा एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनायों में लाभान्वित किया जाएगा।
आगामी 8 फरवरी से 26 फरवरी तक विकासखण्ड़ स्तर पर शिविर आयोजित कर निःशक्तजन का नाम, पता एवं निःशक्तता संबंधी जानकारी पंचायत वार बनाई जाएगी।
जिन व्यक्तियों के पास प्रमाण-पत्र है वे साथ में लाये
प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत के ऐसे निःशक्तजन जिनं को निःशक्तता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी हो चुके है वे सभी साथ में लाये, ताकि उन व्यक्तियों को सीधे योजना से लाभान्वित किया जा सके।
शिविर में श्रम विभाग अपना काउन्टर लगाकर विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे।