करवड प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव भेजा भोपाल
झाबुआ : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया। हायर सेकेण्डरी स्कूल करवड में प्राचार्य के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य संजय हक्कू के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। लेखापाल ख्वासा का अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने एवं स्टाफ का वेतन नही देने पर एक दिन का वेतन काटने एवं अनुशानात्मक कार्यवाही करने के लिए नोटिस जारी किया।
सहायक आयुक्त ने मकोडिया, करवड जामली ख्वासा के स्कूलों में संचालित हो रही प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया एवं स्टॉफ को मार्ग दर्शन दिया। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर कानजी गामड एवं कालूराम औसारी सहायक शिक्षक गुलरीपाडा ब्लाक पेटलावद को सहायक आयुक्त नेनिलंबित कर दिया है।