Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

गेल इण्डिया की गैस पाइप लाइन के पास खनन एवं निर्माण कार्य करना हो सकता है खतरनाक

$
0
0
गेल पाइप लाइन के संबंध में सुरक्षा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
    झाबुआ : झाबुआ अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत गेल पाइप लाइन एवं प्रतिष्ठान की सुरक्षा और इसके संबंध में सुरक्षा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन विगत 09 मार्च को गेल झाबुआ में डीजीएम गेल श्री असीम प्रसाद की अध्यक्षता में गेल कम्प्रेसर स्टेशन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्री साहू, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सीएमएचओ डॉ.अरूण कुमार शर्मा, एसडीएम श्री अली, वरिष्ठ प्रबंधक गेल, श्री एस पी रेड्डी सहित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को जिले में बिछी गैस पाइपलाइन, गेल इण्डिया के संकेतक एवं क्या करे क्या नहीं करे के बारे में बताया गया। इमरजेन्सी के समय की जानी वाली कार्यवाही एवं सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी गई। 
           बैठक में आपदा प्रबंधन संबंधी डिस्ट्रिक्ट प्रबंधन योजना की जानकारी एडीएम श्री दिलीप कपसे द्वारा दी गई एवं संबंधित अधिकारियों को जियो टेगिंग करने के बारे में बताया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि जियो टेगिंग करना बहुत अनिवार्य है। इससे जिले में किसी स्थल पर यदि दुर्घटना/आपदा होगी तो सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल एसएमएस प्राप्त होगा और उस स्थल के आसपास आपदा से निपटने के लिए उपलब्घ संसाधनों फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, गोताखोर, निकट का चिकित्सालय इत्यादि को भी सूचना तत्काल मिलेगी और आपदा से होने वाली क्षति को कम से कम किया जा सकेगा। 
         बैठक में गेल इण्डिया द्वारा लगाये गये अवेयरनेस कैम्प की जानकारी देते हुए श्री राजिन्दर सिंह द्वारा बताया गया कि गेल इण्डिया की गैस पाइपलाइन के पास किसी भी प्रकार का खनन एवं निर्माण कार्य करना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण जन पाइप लाइन के आसपास बिल्डिंग अथवा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य, नहीं करे। किसी भी प्रकार के टैंक, कुआ, कुण्ड अथवा डैम के लिए खुदाई ना करे। कुँए अथवा ट्यूबवेल में ब्लास्टिंग ना करे। किसी भी प्रकार के पौधे ना लगाये। इससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है, परिणाम स्वरूप खतरे की संभावना बढ जाएगी। 
 गैस रिसाव की संभावना हो तो तुरंत गेल कार्यालय अथवा पुलिस को सूचित करे 
           किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थिति जैसे कि पाइप लाइन में गैस रिसाव आदि की स्थिति में गेल अधिकारियों अथवा पुलिस स्टेशन नियंत्रण कक्ष गेल झाबुआ को दूरभाष क्रमांक 07392-243358, 243559 एवं सुरक्षा कक्ष गेल झाबुआ 07392-243552 तथा रेडियो कक्ष गेल झाबुआ 07392-244582 को तुरंत सूचित करे। में जिले में प्रारंभ हुई 100 अंक डायल योजना में 100 डायल कर पुलिस को सूचित करे। ऐसा कुछ भी न करे जिससे गैस में आग पकड़ने की संभावना हो, गैस रिसाव वाले क्षेत्र के आसपास धूम्रपान न करे, किसी भी प्रकार का स्पार्क ना करे, किसी भी वाहन को चालू न करे। कोई भी ऐसा कार्य ना करे जिससे चिंनगारी उत्पन्न होने की संभावना हो, यदि हवा की दिशा आपकी ओर हो, तो गैस रिसाव की विपरित दिशा में भागे।
 नुकसान पहुँचाया तो होगी 10 साल की सजा 
       प्राकृतिक गैस से शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती है लेकिन इसमें सावधानी बरतना चाहिए ताकि आग न लगे, गैस पाइप लाइन को क्षति पहुँचाने के गंभीर परिणाम हो सकते है। यदि कोई व्यक्ति पाइप लाइन को क्षति पहुँचाते पाया जाता है, तो इसकी अनदेखी न करे। तुरंत गेल और स्थानीय पुलिस को सूचित करे। आपात कालीन स्थिति में धैर्य से काम ले। गैस पाइप लाइन को यदि कोई क्षति पंहुचाता है अथवा क्षति पहुँचाने की कोशिश करता है,तो 10 साल के कठोर कारावास तथा आर्थिक दण्ड की सजा हो सकती है।

GAIL-India-gas-pipeline-could-be-dangerous-to-the-mining-and-construction-गेल इण्डिया की गैस पाइप लाइन के पास खनन एवं निर्माण कार्य करना हो सकता है खतरनाक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>